लखनऊ. जेवर में एयरपोर्ट के बाद अब ग्रेटर नोएडा में फिल्म सिटी के निर्माण का काम तेजी से जारी है. ग्रेटर नोएडा में इंटरनेशनल फिल्म सिटी के निर्माण की जिम्मेदारी फिल्म निर्माता बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप ने मिलकर उठाई है. अब इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन हैंडओवर कर दी गई है. गुरुवार को बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप के चेयरमैन ने फिल्म सिटी के लिए प्रस्तावित स्थल पर पहुंचकर चिन्हित जमीन का फिजिकल कब्जा लियाय. उम्मीद जताई जा रही है कि मार्च से यहां निर्माण कार्य की शुरुआत हो जाएगी. फिल्म सिटी का निर्माण 1,000 एकड़ क्षेत्र में किया जाएगा, जिसमें पहले चरण में 230 एकड़ में निर्माण कार्य शुरू होगा. इसकी अनुमानित लागत 1,510 करोड़ रुपये होगी.
यह फिल्म सिटी हाईटेक सुविधाओं से लैस होगी, जिसमें 3डी स्टूडियो, रिटेल मॉल, वीएफएक्स साउंड स्टूडियो, एडिटिंग, एनीमेशन, फिल्म इंस्टीट्यूट और एक एम्यूजमेंट पार्क विकसित किया जाएगा. इसके अलावा, दूसरे चरण में होटल, रिजॉर्ट और कमर्शियल स्पेस का निर्माण किया जाएगा. फिल्म सिटी का एक प्रमुख आकर्षण यह होगा कि नोएडा में दुनिया का सबसे बड़ा ‘ऊं’ बनेगा, जो एक करोड़ स्क्वायर फीट क्षेत्र में बनाया जाएगा. दावा किया जा रहा है कि इस ‘ऊं’ का आकार इतना विशाल होगा कि इसे अंतरिक्ष से भी देखा जा सकेगा.
इस परियोजना को लेकर यमुना अथॉरिटी में बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप के प्रतिनिधि पहुंचे, जहां यमुना अथॉरिटी के अधिकारियों ने उन्हें एक पत्र सौंपा, जिसमें इंटरनेशनल फिल्म सिटी के लिए भौतिक कब्जे की पुष्टि की गई. यमुना अथॉरिटी के अधिकारी बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप के प्रतिनिधियों को लेकर सेक्टर-21 में प्रस्तावित फिल्म सिटी स्थल का निरीक्षण भी करेंगे.यह फिल्म सिटी न केवल भारतीय फिल्म उद्योग को एक नया मुकाम देगा, बल्कि प्रदेश की प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म पर अपनी कला दिखाने का अवसर भी प्रदान करेगा. इस फिल्म सिटी को बनाने के लिए कई बड़ी-बड़ी कंपनियों ने बिडिंग की थी, जिसमें से बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप ने एक साथ मिलकर एक कंपनी का निर्माण किया था और इन्होंने भी बिडिंग की थी.
साभार : जी न्यूज
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं