सोमवार, मार्च 31 2025 | 03:36:44 PM
Breaking News
Home / राज्य / जम्मू और कश्मीर / नरेंद्र मोदी कटरा-श्रीनगर ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

नरेंद्र मोदी कटरा-श्रीनगर ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

Follow us on:

जम्मू. जम्मू-कश्मीर के लोगों को बड़ी सौगात मिलने वाली है. जल्द ही पहली ट्रेन सेवा शुरू होने वाली है, जिससे घाटी में यात्रा करना आसान हो जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ऐतिहासिक ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं. साथ ही, वे दुनिया के सबसे ऊंचे रेल पुल चिनाब ब्रिज का दौरा भी कर सकते हैं. हालांकि, अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

19 अप्रैल को चल सकती है पहली ट्रेन

सूत्रों के अनुसार, 19 अप्रैल को कटरा से श्रीनगर के बीच पहली ट्रेन चलाई जा सकती है. यह वंदे भारत एक्सप्रेस हो सकती है, जो कश्मीर के लोगों के लिए एक नई सौगात होगी. इस ऐतिहासिक मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रह सकते हैं. शुरुआती चरण में यह ट्रेन कटरा से श्रीनगर/बारामूला तक चलेगी, जबकि अगस्त के बाद इसे जम्मू से भी जोड़ा जा सकता है.

दुनिया का सबसे ऊंचा चिनाब ब्रिज

इस रेल प्रोजेक्ट का सबसे बड़ा आकर्षण चिनाब ब्रिज है, जो 359 मीटर ऊंचा है और पेरिस के एफिल टॉवर से भी 35 मीटर ऊंचा है. इस पुल की लंबाई 1315 मीटर है और इसे बनाने में 28,660 मीट्रिक टन इस्पात का उपयोग हुआ है. इस पुल का निर्माण कई सालों तक चला और अब यह भारतीय रेल की एक ऐतिहासिक उपलब्धि बन चुका है.

कश्मीर के विकास में बड़ा योगदान

इस रेल सेवा के शुरू होने से कश्मीर के लोगों को बहुत लाभ मिलेगा. अब सफर अधिक सुविधाजनक और किफायती होगा, जिससे टूरिज्म और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा. जम्मू-कश्मीर का अन्य राज्यों से जुड़ाव मजबूत होगा और लोगों को लंबे सफर और महंगे किरायों से राहत मिलेगी. यह प्रोजेक्ट घाटी के विकास के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है.

साभार : न्यूजनेशन

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

गुलमर्ग में फैशन शो को लेकर हंगामा, कई विधायकों ने बताया अश्लीलता

जम्मू. जम्मू-कश्मीर विधानसभा में सोमवार को विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने …

News Hub