नई दिल्ली. दिल्ली में शर्मसार करने वाली घटना हुई है। भारत नगर थाना इलाके में एक 20 साल की छात्रा पर उसके परिचित ने तेजाब (एसिड) से हमला कर दिया। मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना रविवार यानी 26 अक्टूबर की है। दीपचंद बंधु अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली कि मुकुंदपुर की रहने वाली एक युवती को एसिड जलन की चोटों के साथ भर्ती कराया गया है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि पीड़िता छात्रा सेकंड ईयर (गैर-कॉलेज) की छात्रा है। रविवार को एक्सट्रा क्लास के लिए लक्ष्मीबाई कॉलेज अशोक बिहार जा रही थी। तभी रास्ते में उसका पचिरित मुकुंदपुर निवासी जितेंद्र अपने दो दोस्तों ईशान और अरमान के साथ मोटरसाइकिल पर वहां पहुंचा।
पीड़िता के अनुसार ईशान ने एक बोतल अरमान को दी और अरमान ने उस पर एसिड फेंक दिया। युवती ने अपने चेहरे को बचाने की कोशिश की। इस दौरान छात्रा के दोनों हाथ बुरी तरह जल गए। हमला करने के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
पीड़िता ने बताया कि जितेंद्र उसका पीछा करता था और करीब एक महीने पहले उनके बीच तीखी बहस हुई थी। दिल्ली पुलिस ने बताया कि क्राइम टीम और एफएसएल टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उसके बयान और चोटों की प्रकृति के आधार पर, बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
साभार : न्यूज24
‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/
आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:
Matribhumisamachar


