सोमवार, दिसंबर 15 2025 | 08:17:28 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / इंग्लैंड में नस्लीय घृणा का शिकार हुई भारतीय मूल की युवती से हुआ रेप

इंग्लैंड में नस्लीय घृणा का शिकार हुई भारतीय मूल की युवती से हुआ रेप

Follow us on:

लंदन. वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस ने उत्तरी इंग्लैंड के वॉल्सॉल में एक 20 वर्षीय महिला, जिसके बारे में माना जा रहा है कि वह भारतीय मूल की है, के साथ नस्लीय रूप से प्रेरित बलात्कार के बाद एक श्वेत पुरुष संदिग्ध का पता लगाने के लिए तत्काल सार्वजनिक अपील जारी की है।

“युवती पर बेहद भयावह हमला”

वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस की जांच की निगरानी कर रहे डिटेक्टिव सुपरिंटेंडेंट (डीएस) रोनन टायरर ने रविवार को कहा, “यह एक युवती पर बेहद भयावह हमला था और हम जिम्मेदार व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “हमारे पास अधिकारियों की टीमें हैं जो सबूत इकट्ठा कर रही हैं और हमलावर की प्रोफाइल तैयार कर रही हैं, ताकि उसे जल्द से जल्द हिरासत में लिया जा सके। हालांकि हम अभी कई तरह की जांच कर रहे हैं, लेकिन यह जरूरी है कि हम उन सभी लोगों से बात करें, जिन्होंने उस समय उस इलाके में किसी संदिग्ध व्यक्ति को देखा था।”

उन्होंने कहा, “हो सकता है कि आप उस इलाके से गुजर रहे हों और आपके पास डैशकैम की फुटेज हो, या आपके पास सीसीटीवी हो जो हमें अभी तक नहीं मिला है। आपकी जानकारी हमारे लिए जरूरी अहम सुराग साबित हो सकती है।”

हमलावर की पहचान

हमलावर का नाम गोरा बताया गया है, उसकी उम्र 30 साल के आसपास है, उसके बाल छोटे हैं और उसने हमले के समय गहरे रंग के कपड़े पहने हुए थे। हालांकि, पुलिस ने अभी और जानकारी की पुष्टि नहीं की है, लेकिन स्थानीय सामुदायिक समूहों ने दावा किया है कि पीड़िता एक पंजाबी महिला है और उन्होंने चिंता व्यक्त की है, क्योंकि यह ताजा हमला पास के ओल्डबरी इलाके में एक ब्रिटिश सिख महिला के साथ नस्लीय रूप से उत्तेजित बलात्कार के कुछ हफ्ते बाद हुआ है।

डीएस टायरर ने अपने बयान में कहा, “इस समय हम इस हमले को किसी अन्य अपराध से नहीं जोड़ रहे हैं।” पुलिस बल की जन सुरक्षा इकाई के विशेषज्ञ अधिकारी, स्थानीय पुलिस अधिकारी और फोरेंसिक अधिकारी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज बरामद करने, गवाहों से बात करने और संदिग्ध की पहचान करने के लिए काम कर रहे हैं।

वाल्सॉल पुलिस के मुख्य अधीक्षक फिल डॉल्बी ने कहा कि उनकी टीम का ध्यान हमलावर की पहचान करने और उसे गिरफ्तार करने में जांचकर्ताओं की सहायता करने पर है। उन्होंने कहा, “वाल्सॉल एक विविधतापूर्ण क्षेत्र है और हम जानते हैं कि इस भयानक हमले से हमारे समुदायों में कितना भय और चिंता पैदा होगी। हम आज समुदाय के लोगों से बात कर रहे हैं, ताकि उनकी चिंताओं को सुन सकें और समझ सकें और आने वाले दिनों में पुलिस की मौजूदगी बढ़ाई जाएगी।”

वाल्सॉल में हुई घटना

सिख फेडरेशन यूके ने स्थानीय सूत्रों के हवाले से बताया कि “वाल्सॉल में नस्लीय रूप से उत्तेजित बलात्कार की शिकार युवती एक पंजाबी महिला है।” संगठन ने कहा, “हमलावर ने उस घर का दरवाजा तोड़ दिया जहां वह रह रही थी।” वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस ने पिछले दो महीनों में 20 साल की उम्र की युवतियों के साथ दो नस्लीय रूप से उत्तेजित बलात्कार की घटनाएं देखी हैं और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को तुरंत पकड़ने की जरूरत है।

पुलिस ने पिछले महीने ओल्डबरी में एक ब्रिटिश सिख महिला के साथ नस्लीय रूप से उत्तेजित बलात्कार की जांच में संदिग्धों को जमानत पर रिहा करने से पहले कुछ गिरफ्तारियां की हैं।

साभार : इंडिया टीवी

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

इजरायल ने हमास के टॉप कमांडर रईद साद को मार गिराने का दावा किया

यरूशलम. इजरायल ने दो साल पहले उसकी जमीन पर हुए सबसे घातक हमले का बदला ले …