मंगलवार, जनवरी 06 2026 | 12:19:13 AM
Breaking News
Home / मनोरंजन / अमिताभ बच्चन और यश सोनी की ‘अनफिल्टर्ड नारी’ टीवी पर पहली बार, सिर्फ शेमारू जोश पर!

अमिताभ बच्चन और यश सोनी की ‘अनफिल्टर्ड नारी’ टीवी पर पहली बार, सिर्फ शेमारू जोश पर!

Follow us on:

मुंबई, नवंबर 2025 : शेमारू जोश इस बार अपने दर्शकों के लिए कुछ बेहद खास लेकर आ रहा है। 28 नवंबर 2025 को “अनफिल्टर्ड नारी’’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होने जा रहा है जो सुपरहिट गुजराती फिल्म ‘फक्त महिलाओं माटे’ का हिंदी डब संस्करण है। इस फिल्म में यश सोनी के साथ महानायक अमिताभ बच्चन भी नज़र आएंगे, जो बात इस फिल्म को और ख़ास बना देती है।

यह फिल्म जीवन के एक आम और मजेदार सवाल को बिल्कुल हल्के फुल्के अंदाज में प्रस्तुत करती है जो है – आख़िर एक औरत चाहती क्या है? हँसी, इमोशंस और रोज़मर्रा की छोटी-छोटी चीजों को जोड़कर “अनफिल्टर्ड नारी’’ महिलाओं की दुनिया को एक आदमी की नज़र से पेश करती है, जिसे लगता है कि वह महिलाओं को समझता है जबकि अगले ही पल में उसकी यह गलतफ़हमी दूर हो जाती है।

यह कहानी चिंतन की दुनिया के इर्द-गिर्द घूमती है। एक साधारण व्यक्ति, जो अपने जीवन में मौजूद महिलाओं को समझने की कोशिश में उलझा रहता है। एक दिन उसे अचानक एक अनोखी शक्ति मिलती है, जिससे वह महिलाओं के मन की बात सुन सकता है! शुरुआत में तो उसे लगता है कि अब उसकी सारी मुश्किलें खत्म। पर जल्द ही पता चलता है कि बात इतनी आसान नहीं है। क्योंकि महिलाओं को समझना सिर्फ़ उनके विचार सुन लेना नहीं है बल्कि उन्हें दिल से समझने की जरूरत है। कभी-कभी उन्हें समझने का सबसे अच्छा तरीका होता है – उनकी भावनाओं को बस सम्मान के साथ स्वीकार करना।

जय बोडास द्वारा निर्देशित और आनंद पंडित व वैशल शाह द्वारा निर्मित इस फिल्म में यश सोनी और अमिताभ बच्चन के अलावा दीक्षा जोशी, तर्जनी भदला, भाविनी जानी, कल्पना गाडगेकर, चेतन दैया और कई शानदार कलाकार शामिल हैं।

“अनफिल्टर्ड नारी” फिल्म अब पहली बार आपके टीवी स्क्रीन पर नज़र आएगी, जिसे आप अपने परिवार के साथ देख पाएँगे वो भी एक्सक्लूसिवली शेमारू जोश पर।
‘अनफिल्टर्ड नारी’ सिर्फ एक कॉमेडी फिल्म नहीं है। यह उन छोटी-छोटी बातों को सामने लाती है, जो रिश्तों को खास बनाती हैं – गलतफहमियाँ, भावनाएँ, प्यार और वो अनकही बातें जो हर रिश्ते में होती हैं। यह फिल्म आपको हँसाएगी भी और सोचने पर भी मजबूर करेगी। तो तैयार हो जाइए एक ऐसी फिल्म के लिए जो दिल को छूती है, आपके चेहरे पर मुस्कुराहट लाती है और रिश्तों की खूबसूरती को बेहद प्यारे अंदाज़ में दिखाती है।

इस 28 नवंबर 2025 को देखिए ‘अनफिल्टर्ड नारी’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, सिर्फ शेमारू जोश पर!

Featured Article

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

बॉक्स ऑफिस ब्रेकिंग: ‘धुरंधर’ की सुनामी, 1100 करोड़ के पार पहुँचे रणवीर सिंह

मुंबई. भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है। रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म …