सोमवार, अप्रैल 28 2025 | 09:36:07 AM
Breaking News
Home / राज्य / महाराष्ट्र / पुलिस ने पुणे बस रेप कांड का आरोपी शिरूर को किया गिरफ्तार

पुलिस ने पुणे बस रेप कांड का आरोपी शिरूर को किया गिरफ्तार

Follow us on:

मुंबई. पुणे के स्वारगेट बस स्टेशन पर महिला के साथ दुष्कर्म के आरोपी दत्तात्रेय गाडे को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पुणे के स्वारगेट बस स्टेशन पर बस के अंदर 26 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने वाले एक व्यक्ति को शुक्रवार को शिरूर तहसील में हिरासत में लिया गया। आरोपी की पहचान दत्तात्रेय गाडे के रूप में हुई है, जिसे पुणे पुलिस ने आधी रात को पुणे के शिरूर से हिरासत में लिया। महिला के साथ कथित तौर पर हिस्ट्रीशीटर गाडे (37) ने मंगलवार की सुबह एसटी बस के अंदर बलात्कार किया। पुणे और अहिल्यानगर जिले में चोरी, डकैती और चेन-स्नेचिंग के आधा दर्जन मामलों में गाडे का नाम है। वह इनमें से एक अपराध में 2019 से जमानत पर बाहर है।

13 टीमें कर रही थीं तलाश

आरोपी को पकड़ने के लिए राज्य भर के विभिन्न स्थानों पर तेरह पुलिस टीमों को तैनात किया गया था। पुलिस ने गुरुवार को पुणे जिले के शिरूर तहसील में स्थित गन्ने की फसल के इलाकों में तलाशी अभियान के तहत खोजी कुत्तों और ड्रोन को भी तैनात किया था।

एमएसआरटीसी सुविधाओं के ऑडिट का आदेश

महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने गुरुवार को महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) के सभी बस स्टेशनों और डिपो की सुरक्षा जांच के आदेश दिए। सरनाईक ने यह भी कहा कि उपक्रम के मुख्य सुरक्षा और सतर्कता अधिकारी (CSVO) के रूप में एक IPS अधिकारी की नियुक्ति के लिए राज्य के गृह विभाग को एक प्रस्ताव भेजा जाएगा, यह पद जून 2022 से खाली है। MSRTC की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सरनाईक ने अधिकारियों को महिला सुरक्षा गार्ड तैनात करने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने पुलिस से डिपो और बस स्टेशनों पर गश्त बढ़ाने को भी कहा, साथ ही कहा कि डिपो प्रबंधकों को घटनाओं पर नजर रखने के लिए सुविधा पर रहना चाहिए।

साभार : इंडिया टीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

बीएमसी के जैन मंदिर पर बुलडोजर चलाने का जैन समाज ने किया विरोध

मुंबई. विले पार्ले में दिगंबर जैन मंदिर को बीएमसी द्वारा तोड़े जाने के खिलाफ जैन …