नई दिल्ली. एआईएमआईएम के दिल्ली चीफ डॉ. शोएब जमई ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है और कहा है कि यह दिल्ली है मेरठ या संभल नहीं जहां सड़कों पर नमाज नहीं पढ़ सकते. अगर मस्जिद में जगह कम पड़ी तो सड़क पर नमाज पढ़ेंगे.
शोएब जमई का बड़ा बयान
शोएब जमई ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “बीजेपी के कुछ बड़बोले नेता दिल्ली में ईद की नमाज को लेकर गलत बयानबाजी कर रहे हैं. उनको मालूम होना चाहिए कि यह संभल या मेरठ नहीं, दिल्ली है, हां सबकी दिल्ली. यहां ईद की नमाज भी होगी और अगर मस्जिद में जगह कम पड़ जाए तो सड़क पर भी होगी. ईदगाहों और अपने घर की छत पर भी होगी.
शोएब ने कावड़ की दी मिसाल
शोएब जमई कहते हैं कि कावड़ यात्रा के दौरान अहम सड़क को कई घंटे के लिए बंद किया जा सकता है तो नमाज के दौरान 15 मिनट के लिए भी किया जा सकता है. व्यवस्था करने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की है.”
शोएब जमई ने जारी किया वीडियो
शोएब जमई ने एक वीडियो मैसेज में कहा कि दिल्ली बीजेपी के नेताओं की आदत हो गई है कि वे मुसलमानों के खिलाफ अनाप-शनाप बयान देते हैं. दिल्ली में कहा जा रहा है कि दुकानों को बंद कर दिया जाए. सड़क पर नमाज नहीं होगी. मैं पूछना चाहता हूं कि सड़क पर नमाज क्यों नहीं होगी. भाजपा के नेताओं को बयान देने से पहले यह समझना चाहिए कि यह दिल्ली है, मेरठ या संभल नहीं.
अपने नेताओं को समझाएं
शोएब आगे कहते हैं कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से अपील है कि वह अपने नेताओं को समझाएं कि मुसलमानों के प्रति गलत बयानबाजी न करें क्योंकि, यह देश संविधान से चलेगा. बताते चलें कि संभल और मेरठ में सड़क पर नमाज अदा करने पर पाबंदी के बाद दिल्ली में भी भाजपा के कई नेताओं ने दिल्ली में सड़क पर नमाज अदा करने पर रोक लगाने की मांग की है. जिसके बाद से दिल्ली की सियासत तेज हो गई है.
साभार : जी न्यूज
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं