नई दिल्ली. भारतीय दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्नन अश्विन ने पिछले साल दिसंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. वहीं अब बुधवार को अश्विन ने आईपीएल से भी रिटायरमेंट ले ली है. अश्विन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी. अश्विन आईपीएल से संन्यास के बाद विदेशी लीग में खेलने की सोच रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि वो दुनिया की किन विदेशी लीग में खेलते हुए दिख सकते हैं.
इन 3 विदेशी लीग्स में खेलते हुए दिख सकते हैं अश्विन
बिगबैश लीग या इंटरनेशनल लीग टी20
ILT20 2025-26 सीजन 2 दिसंबर से शुरू होगा, वहीं BBL 14 दिसंबर से शुरू होगा. अगर मौका मिले तो, शेड्यूल टकराने की वजह से अश्विन को शायद इनमें से किसी एक को चुनना पड़ेगा. ILT20 में जाना उनके लिए आसान हो सकता है क्योंकि इसमें ज्यादातर IPL फ्रेंचाइजी की टीमें शामिल हैं. लेकिन BBL से भी उन्हें ऑफर आ सकते हैं.
SA टी20 लीग
SA20 2025-26 की नीलामी 9 सितंबर को केप टाउन में होगी, जिसमें पहले से ही कुछ भारतीय खिलाड़ियों जैसे अंकित राजपूत, पीयूष चावला और सिद्धार्थ कौल के नाम शामिल हैं. अश्विन भी इस सूची में जुड़ सकते हैं. यह लीग 26 दिसंबर से शुरू होगी, जिससे अश्विन को ILT20 या BBL खेलने के बाद साउथ अफ्रीका जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी. प्रिटोरिया कैपिटल्स, जोबर्ग सुपर किंग्स और पार्ल रॉयल्स जैसी टीमें, जिनकी पैरेंट फ्रेंचाइजियों ने पहले IPL में अश्विन को टीम में शामिल किया था, उन्हें लेने में गहरी दिलचस्पी दिखा सकती हैं.
दहंड्रेड
इंग्लैंड की ये 100 गेंदों वाली टूर्नामेंट में अश्विन खेलने की दिलचस्पीन दिखा सकते हैं. बता दें कि अभी तक किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने द हंड्रेड में हिस्सा नहीं लिया है, और अश्विन फिर से इस मामले में पहल करने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं. साथ ही, IPL मालिक भी द हंड्रेड में अपनी टीमें जोड़ रहे हैं, जिससे किसी भारतीय स्टार के लिए दरवाजे आखिरकार खुल सकते हैं.
साभार : एबीपी न्यूज
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
Matribhumisamachar


