नई दिल्ली. दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने नगर निगम के 12 वार्डों में उपचुनाव कराने की घोषणा की है। इन वार्डों में खाली पड़ी पार्षद सीटों को भरने के लिए 30 नवंबर को मतदान कराया जाएगा।
जिन वार्डों में उपचुनाव होंगे, उनमें मुंडका, शालीमार बाग-बी, अशोक विहार, चांदनी चौक, चांदनी महल, द्वारका-बी, दिचाऊं कलां, नारायणा, संगम विहार-ए, दक्षिणपुरी, ग्रेटर कैलाश और विनोद नगर शामिल है। इनमें से कई वार्ड महिला और अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं। मुख्य रूप से शालीमार बाग-बी, अशोक विहार, द्वारका-बी, दिचौन कलां और ग्रेटर कैलाश वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं, जबकि दक्षिणपुरी वार्ड अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित है।
चुनाव आयोग के मुताबिक, नामांकन 3 नवंबर से शुरू होंगे, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 10 नवंबर रखी गई है। 12 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 15 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 30 नवंबर, रविवार को सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा। वहीं, मतों की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी। स्टोरी बैंड बना दीजिए।
SHABD
‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/
आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:
https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6
यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक
Matribhumisamachar


