मुंबई. बीते शुक्रवार को रिलीज हुई फरहान अख्तर की फिल्म ‘120 बहादुर’ की कोशिशें जारी हैं। इस फिल्म को रिलीज हुए एक वीक गुजर चुके हैं लेकिन ये वैसा जादू नहीं दिखा पाई जिसकी सबने उम्मीद की थी। वहीं इसी फिल्म के साथ रिलीज हुई विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी की फिल्म ‘मस्ती 4’ की रफ्तार इसकी तुलना में तेज नजर आ रही है। इन दोनों फिल्मों से पहले रिलीज हुई अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ ने लोगों को ठीक-ठाक एंटरटेन किया है और कमाई के लहजे से भी ये 14वें दिन इन दोनों फिल्मों को पछाड़ देकर आगे निकल गई है।
फिल्म ‘120 बहादुर’ की बात करें तो ये 18 नवंबर, 1962 के दिन की कहानी है जब 120 भारतीय जवानों ने चीनी सेना के हजारों सैनिकों को मार गिराया था। वहां का तापमान माइनस तीस डिग्री से भी नीचे और ऑक्सीजन नाममात्र जहां सांस लेना भी मुश्किल था। ऊपर से हारे सैनिकों के पास हथियार कम थे और उन तक मदद पहुंचने की कोई उम्मीद भी नहीं थी। ऐसे समय में मेजर शैतान सिंह भाटी और उनकी 13 कुमाऊं रेजिमेंट की चार्ली कंपनी ने चीन की फौज को ऐसा रोका कि दुश्मन भी दंग रह गया। एक-एक जवान शहीद होता गया, लेकिन उन्हें भारतीय सीमा में कदम रखने नहीं दिया। इस कहानी को आज साठ साल से ज्यादा बीत गए, लेकिन वो बलिदान आज भी हर देशवासी की आंखें नम और गर्व से भर देता है। इसी कहानी को फिल्माती ‘120 बहादुर’ रिलीज तो हुई लेकिन दर्शकों को खींच पाने में असफल दिख रही है।
फिल्म ‘120 बहादुर’ की कमाई पस्त हो रही
135 करोड़ के बजट में फिल्म ‘120 बहादुर’ लाख कोशिशों के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म कर पाने में में नाकाम दिख रही है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने सातवें दिन गुरुवार को करीब 90 लाख रुपये की कमाई की है। फिल्म ने देसी बॉक्स ऑफिस पर अब तक 15 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वहीं वर्ल्डवाइड कमाई पर एक नजर डालते हैं। फिल्म ने 13 दिनों में 18.50 करोड़ रुपये की कमाई और अब ऐसा लग रहा है कि गुरुवार तक ये कलेक्शन 20 करोड़ के करीब हो चुकी है।
‘मस्ती 4’ की कहानी और कलेक्शन
वहीं इद्र कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मस्ती 4’ तीन ऐसे दोस्तों की कहानी है, जिनकी जिंदगी नीरस बन चुकी है। अमर की पत्नी बिंदिया (एलनाज नोरौजी) हर वक्त चैरिटी में व्यस्त रहती है, जबकि प्रेम की पत्नी गीता (रूही सिंह) हर दिन कोई न कोई त्योहार मनाने में जुटी रहती है, जबकि मीत की बीवी आंचल (श्रेया शर्मा) उस पर हद से ज्यादा शक करती है। अब अपनी-अपनी लाइफ में रंग भरने की जो कोशिश ये करते हैं वो उनपर ही भारी पड़ता है। कमाई की बात की जाए तो इस फिल्म ने गुरुवार को करीब 1 करोड़ रुपये की कमाई की हैा इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई अब तक 13.85 करोड़ रुपये की हो चुकी है। हालांकि, वर्ल्डवाइड आंकड़े का फिलहाल इंतजार है। तसल्ली बस इतनी सी है कि इसका बजट ‘120 बहादुर’ की तुलना में काफी कम 40 करोड़ के आसपास है। ऐसे में संभव है कि किसी तरह खींचकर फिल्म अपना बजट कम से कम वसूल ले।
फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ की क्या है कहानी
अंशुल शर्मा द्वारा निर्देशित अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ को रिलीज हुए 14 दिन बीत गए हैं। ये फिल्म 52 साल के लंदन में रहने वाले एनआरआई इन्वेस्टर आशीष मेहरा (अजय देवगन) की कहानी है जो अपनी 27 साल की गर्लफ्रेंड आयशा खुराना के परिवार से मिलकर शादी के लिए उनसे परमिशन लेने का फैसला करता है। जब वह उसके परिवार से मिलता है, तो उसके बाद उसके पिता रज्जी और आशीष ( जो रज्जी से सिर्फ डेढ़ साल छोटा है) के बीच हास्यास्पद चीजें होती हैं जिससे दोनों परिवारों के बीच अजीब स्थिति पैदा हो जाती है। आशीष को अजीब लगने लगता है और वह आयशा से अपने माता-पिता को यह बताने के लिए कहता है कि वह और उसके पिता लगभग एक ही उम्र के हैं। कहानी में काफी सारा ड्रामा है और लोगों को हंसा भी रही है। यही वजह है कि फिल्म 100 करोड़ की कमाई से आगे निकल गई है।
13 दिनों में दुनिया भर में 102 करोड़ रुपये की कमाई
इस फिल्म ने गुरुवार को 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। कुल मिलाकर फिल्म ने अब तक भारत भर में 67.28 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं ये फिल्म 13 दिनों में दुनिया भर में 102 करोड़ रुपये कमा चुकी है जिसके अब 103 करोड़ के पास होने की उम्मीद है।
साभार : नवभारत टाइम्स
‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/
आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:
https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6
यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक
Matribhumisamachar


