सोमवार, फ़रवरी 17 2025 | 08:10:45 AM
Breaking News
Home / मनोरंजन / फिल्म पुष्पा 2 ओटीटी पर 30 जनवरी को होगी रिलीज, लेकिन …

फिल्म पुष्पा 2 ओटीटी पर 30 जनवरी को होगी रिलीज, लेकिन …

Follow us on:

मुंबई. अल्लू अर्जुन स्टारर और सुकुमार निर्देशित ‘पुष्पा 2’ ने सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को दस्तक दी थी. तब से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तूफान बनी हुई है और ये पहाड़ जैसा कलेक्शन भी कर चुकी है. देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी ‘पुष्पा 2’ को रिलीज हुए लगभग दो महीने हो गए हैं ऐसे में मेकर्स अब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि ‘पुष्पा 2’ की ओटीटी रिलीज से हिंदी दर्शक मायूस हैं.

‘पुष्पा 2’ का रीलोडेड वर्जन ओटीटी पर कब हो रहा स्ट्रीम

ब्लॉकबस्टर ‘पुष्पा 2’ का रीलोडेड वर्जन 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. अब  30 जनवरी से ये ओटीटी के दिग्गज प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा. ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर एक पोस्टर जारी करते हुए ये खबर शेयर की है जिसमें लिखा है, “द मैन, मिथ, ब्रैंड और. पुष्पा का रूल शुरू होने वाला है! नेटफ्लिक्स पर 23 मिनट की एक्स्ट्राम फुटेज के साथ पुष्पा 2 – रीलोडेड वर्जन देखें, जो जल्द ही तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में आ रहा है!” हालांकि पोस्ट ने स्ट्रीमिंग की तारीख क्लियरली अनाउंस नहीं की है, लेकिन प्लेटफ़ॉर्म के “न्यू और हॉट” सेक्शन में 30 जनवरी को ऑफिशियल रिलीज की तारीख बताया जा रहा है. ‘रीलोडेड’ वर्जन में फिल्म की ड्यूरेशन को 3 घंटे और 20 मिनट से बढ़ाकर 3 घंटे और 44 मिनट कर दिया गया है.

‘पुष्पा 2’ की ओटीटी रिलीज से हिंदी फैंस मायूस

वहीं ‘पुष्पा 2’ की ओटीटी रिलीज से हिंदी फैंस मायूस हो गए हैं. दरअसल नेटफ्लिक्स द्वारा शेयर की गई पोस्ट के मुताबिक ये फिलम तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज हो रही है यानी ये फिलहाल हिंदी वर्जन में ओटीटी पर नहीं आएगी. वहीं कई यूजर्स ने इसे लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. एक ने लिखा है, “भेदभाव हो रहा है हिंदी वालों के साथ.” एक और ने लिखा है, “ अरे भाई हिंदी अच्छी नहीं लगती है क्या तुम्हे.” एक अन्य ने लिखा, “ हमें हिंदी की जरूरत है.”  एक और ने लिखा, “हिंदी वर्जन कहां है.”

‘पुष्पा 2’ दुनियाभर में बनी दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

बता दें कि 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने दुनिया भर में 1,800 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर इतिहास रच दिया है.  ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ को मात देकर ये फिल्म वर्ल्डवाइड दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. वहीं देश में ये अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली  फिल्म बनी हुई है. रश्मिका मंदाना, फहद फासिल, जगपति बाबू, राव रमेश, अनसूया भारद्वाज और सुनील जैसे सितारों से सजी ये फिल्म दो महीने बाद भी सिनेमाघरों में दर्शकों को खींच रही है.

साभार : एबीपी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

 

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

यूट्यूब से हटाया गया यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया का विवादित वीडियो

मुंबई. स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो India’s Got Latent को लेकर बवाल मचा बवाल …

News Hub