शनिवार, दिसंबर 06 2025 | 03:46:32 PM
Breaking News
Home / राज्य / बिहार / लालू प्रसाद यादव को चुनौती देने वाले अनुष्का के भाई को पशुपति पारस ने पार्टी ने निकाला

लालू प्रसाद यादव को चुनौती देने वाले अनुष्का के भाई को पशुपति पारस ने पार्टी ने निकाला

Follow us on:

पटना. तेजप्रताप के साथ अनुष्का यादव की फोटो वायरल होने के बाद पशुपति पारस ने अनुष्का के भाई आकाश यादव को पार्टी से बाहर कर दिया है। इसके पहले लालू प्रसाद यादव ने बेटे तेजप्रताप यादव को RJD से निष्कासित किया था। आकाश को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एल्विस जोसेफ की तरफ से जारी किए गए लेटर में लिखा है कि- ‘वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए आकाश को तत्काल प्रभाव से 6 सालों के लिए निष्कासित किया जाता है।’

आकाश ने लालू परिवार को दी थी चुनौती

2 दिन पहले आकाश यादव ने तेजप्रताप और अनुष्का की फोटो-वीडियो के मामले में मीडिया से बातचीत की थी। उन्होंने कहा था कि ‘ये दो परिवारों के बीच का मामला है। इज्जत नीलाम नहीं होनी चाहिए। बहन के लिए आखिरी तक लड़ेंगे।’ आकाश ने लालू परिवार से मामले को खत्म करने की अपील की थी। साथ ही चुनौती देते हुए कहा था कि ‘बात यहीं खत्म नहीं हुई तो दूर तक जाएगी।’

आकाश के लिए पार्टी से भिड़ गए थे तेजप्रताप

RLJP के पहले आकाश यादव RJD में थे। वे यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष थे। आकाश तेजप्रताप खेमे के नेता थे। वह उनके लिए काम करते थे। अगस्त 2021 में उन्होंने छात्र राजद का एक कार्यक्रम आयोजित किया था। उसके बैनर-पोस्टर से तेजस्वी यादव की फोटो गायब थी। तब पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने सवाल उठाए। विवाद आगे बढ़ा तो पार्टी ने आकाश यादव को पद से हटा दिया और गगन यादव को कमान सौंप दी। तेजप्रताप को यह बात नागवार गुजरी और उन्होंने मोर्चा खोल दिया। तब तेजप्रताप ने अपने सरकारी आवास में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था, ‘हम छात्र राजद के संरक्षक हैं और यह संवैधानिक पद है। छात्र राजद के किसी पद से किसी को हटाने के पहले नोटिस देना चाहिए।’ उन्होंने कोर्ट तक जाने की धमकी दी थी। इसके बाद आकाश ने पशुपति कुमार पारस की पार्टी रालोजपा जॉइन कर ली थी।

आकाश ने कहा था- तेजप्रताप को पार्टी से निकालना गलत

तेजप्रताप-अनुष्का मामले के बाद आकाश यादव तेजप्रताप के साथ खड़े नजर आए। उन्होंने तेजप्रताप को पार्टी और घर से निकालने को गलत बताया। मीडिया से कहा कि, ‘अनुष्का हमारी छोटी बहन है। उनका जो भी निर्णय होगा, एक बड़े भाई के नाते हम उनके बेहतर भविष्य के लिए उनके साथ खड़े होंगे।’ ‘शादी कब हुई, कब नहीं हुई, शादी हुई भी या नहीं, ये तमाम चीजें लड़का-लड़की खुद बताएंगे तो ठीक होगा। जो भी घटना है, वो हमें भी सोशल मीडिया से ही पता चल रही है।’ ‘हमारे पास क्या जानकारी है, क्या जानकारी नहीं है, ये निजी बातें हैं। तेजप्रताप को पार्टी से निकाला गया है, हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। क्या उन्होंने बलात्कार किया। क्या वो रेपिस्ट हैं।’ ‘क्या उन्होंने लालू के परिवार पर कोई दाग लगाया। यहां कोई समाज का ठेकेदार बन रहा है, तो वो गलत है। जो हमारी बहन के चरित्र पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें समय जवाब देगा।’

अनुष्का-तेजप्रताप के फोटो-वीडियो वायरल

बीते 6 दिनों से तेजप्रताप यादव और अनुष्का यादव के फोटो-वीडियो वायरल हो रहे हैं। पूरा सिलसिला 24 मई शाम 6 बजे से तब शुरू हुआ, जब तेजप्रताप के फेसबुक अकाउंट से अनुष्का के साथ रिश्ते की बात को सार्वजनिक किया गया। कई फोटोज में अनुष्का मांग में सिंदूर भरे नजर आ रही हैं। एक फोटो में वे छलनी से तेजप्रताप का चेहरा देख रही हैं।

साभार : दैनिक भास्कर

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जगह उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को मिला गृह विभाग

पटना. बिहार में नीतीश कुमार सरकार में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है. विभागों …