ब्रासीलिया. ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में अब तक के सबसे घातक पुलिस ऑपरेशन में लगभग 64 लोगों की मौत हो गई, जिनमें चार पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। यह ऑपरेशन ब्राजील के इतिहास का सबसे बड़ा एनकाउंटर माना जा रहा है।
पुलिस ने इस कार्रवाई को ‘ऑपरेशन कंटेनमेंट’ का नाम दिया है, जो एक साल लंबी खुफिया जांच के बाद शुरू किया गया था। ऑपरेशन सुबह-सुबह रियो के झुग्गी बस्तियों में किया गया, जहां गिरोह का मुख्य ठिकाना था। इस अभियान में लगभग 2,500 सिविल और मिलिट्री पुलिसकर्मी शामिल हुए।
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 200 किलोग्राम से अधिक नशीले पदार्थ और कई हथियार जब्त किए। साथ ही, 80 से अधिक संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। ऑपरेशन के दौरान अपराधियों ने जवाबी कार्रवाई में ड्रोन से बम गिराए, सड़कों पर बैरिकेड्स में आग लगाई और फायरिंग की।
SHABD
‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/
आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:
https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6
यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक
Matribhumisamachar


