रविवार, दिसंबर 07 2025 | 10:07:24 PM
Breaking News
Home / खेल / भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मुकाबला बारिश के कारण रद्द

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मुकाबला बारिश के कारण रद्द

Follow us on:

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी कि 29 नवंबर तो खेला जाना है, लेकिन बारिश के कारण इस मुकाबले को रद्द करने का फैसला लिया गया है। इस मैच में बारिश ने कई बार खलल डाला, जिसकी वजह से मैच को बार-बार रोकना पड़ा। आखिरकार इस मैच को रद्द घोषित कर दिया गया। इस मुकाबले में सिर्फ 9.4 ओवर का ही खेल हो सका। जिसके कारण फैंस को काफी ज्यादा निराशा हुई।

अच्छी लय में दिखी टीम इंडिया

पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे और बारिश ने मैच में बार-बार खलल डाला, जिसकी वजह से खेल को कई बार रोकना पड़ा। शुरुआत में, बारिश के कारण ओवरों की संख्या घटाकर 18 कर दी गई थी। भारतीय टीम ने टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की थी और केवल 9.4 ओवर में एक विकेट खोकर 97 रन बना लिए थे। शुभमन गिल (37 रन) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (39 रन) शानदार लय में दिख रहे थे, लेकिन तभी एक बार फिर बारिश आ गई और यह इतनी तेज थी कि मैच को आगे बढ़ाना संभव नहीं हो पाया।

भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच अगला मुकाबला कब

आखिरकार, अंपायरों ने खेल को रद्द घोषित कर दिया, जिससे क्रिकेट फैंस को काफी ज्यादा निराशा हुई, जो लंबे समय से इस हाई-प्रोफाइल सीरीज का इंतजार कर रहे थे। बारिश के कारण पहला मैच बेनतीजा रहने के बाद, दोनों टीमें अब सीरीज के अगले मुकाबले की ओर देख रही हैं। सीरीज का दूसरा मैच अब 31 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाएगा। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि मेलबर्न में मौसम साफ रहेगा और उन्हें दोनों टीमों के बीच एक पूरा और रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।

साभार : नवभारत टाइम्स

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

रायपुर वनडे के हाई स्कोरिंग मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को हराया, विराट कोहली का शतक गया बेकार

नई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रायपुर में एक स्कोरिंग मैच खेला गया। …