मंगलवार, जनवरी 27 2026 | 12:06:54 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के मुख्य सचिव आंद्री यरमक ने दिया इस्तीफा, लगे थे भ्रष्टाचार के आरोप

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के मुख्य सचिव आंद्री यरमक ने दिया इस्तीफा, लगे थे भ्रष्टाचार के आरोप

Follow us on:

कीव. यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि उनके चीफ ऑफ स्टाफ, एंड्री यरमक ने अपने घर पर भ्रष्टाचार विरोधी छापेमारी के बाद इस्तीफा दे दिया है. यरमक, एक कद्दावर राजनीतिक प्रभाव वाले व्यक्ति, रूस के व्यापक युद्ध के दौरान जेलेंस्की के सबसे करीबी सलाहकार रहे हैं, लेकिन एक बढ़ते घोटाले के कारण उन पर दबाव बढ़ रहा है, हालांकि उन पर किसी भी गलत काम का आरोप नहीं है.

जेलेंस्की ने हाल ही में उन्हें महत्वपूर्ण वार्ताओं का नेतृत्व करने के लिए नियुक्त किया था, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए एक नए अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं.

भ्रष्टाचार कांड ने यूक्रेन को हिलाकर रख दिया

देश के नाम एक संबोधन में, जेलेंस्की ने एकता का आह्वान किया और चेतावनी दी कि हम सब कुछ खोने का जोखिम उठा रहे हैं. भ्रष्टाचार कांड ने यूक्रेन को हिलाकर रख दिया है, जिससे जेलेंस्की की अपनी स्थिति कमजोर हो गई है और इस नाजुक समय में अमेरिका के साथ देश की बातचीत की स्थिति खतरे में पड़ गई है. यूक्रेन, अपने यूरोपीय सहयोगियों के समर्थन से, अमेरिका के नेतृत्व वाली शांति योजना के मसौदे की शर्तों को बदलने की कोशिश कर रहा है, जिसे मूल रूप से रूस के पक्ष में भारी माना जा रहा था.

यरमक की जगह अब कौन होगा शीर्ष सलाहकार

जेलेंस्की ने कहा कि वह शनिवार (आज) को इस बात पर विचार-विमर्श शुरू करेंगे कि यरमक की जगह उनके शीर्ष सलाहकार के रूप में कौन होगा. उन्होंने कहा कि जब सारा ध्यान कूटनीति और युद्ध में रक्षा पर केंद्रित होता है, तो आंतरिक शक्ति की आवश्यकता होती है. रूस चाहता है कि यूक्रेन गलतियां करे, हमारी तरफ से कोई गलती नहीं होगी. हमारा काम जारी है, हमारी लड़ाई जारी है. हमें पीछे हटने और आपस में झगड़ने का कोई अधिकार नहीं है.

यरमक यूक्रेन में एक शक्तिशाली व्यक्ति

दरअसल यूक्रेन में भ्रष्टाचार रोधी इकाइयों ने राष्ट्रपति जेलेंस्की के मुख्य सचिव आंद्री यरमक के आवास और कार्यालय पर छापेमारी की. यूक्रेन में भ्रष्टाचार की रोकथाम से जुड़ीं दो राष्ट्रीय एजेंसियों ने कहा कि उन्होंने यरमक के कार्यालय पर छापे मारे हैं. यरमक यूक्रेन में एक शक्तिशाली व्यक्ति हैं और अमेरिका के साथ जारी वार्ताओं में मुख्य भागीदार हैं.

यरमक ने पुष्टि की कि उनके अपार्टमेंट में भी छापेमारी की गई है. उन्होंने टेलीग्राम पर लिखा, जांचकर्ताओं को किसी तरह की बाधा का सामना नहीं करना पड़ा है. उन्होंने कहा कि वह अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं और उनके वकील भी मौजूद हैं.

10 करोड़ अमेरिकी डॉलर का भ्रष्टाचार मामला

यूक्रेन भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो और भ्रष्टाचार रोधी विशेष अभियोजन कार्यालय यूक्रेन में भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों पर कार्रवाई करने वाली दो एजेंसियां हैं. वे ऊर्जा क्षेत्र में हुए 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर के भ्रष्टाचार मामले की जांच कर रही हैं, जिनमें यूक्रेन के शीर्ष अधिकारियों के नाम सामने आए हैं. इस प्रकरण के सामने आने के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की मुश्किलें बढ़ गई हैं, जो रूसी युद्ध का सामना करने के लिए पश्चिमी देशों से समर्थन मांग रहे हैं.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

एयर फ्रांस (Air France) विमान और इजराइल का झंडा।

क्या मिडिल ईस्ट में शुरू होने वाला है महायुद्ध? एयर फ्रांस और KLM की उड़ानें रद्द, भारत पर मंडराया आर्थिक संकट

पेरिस. मिडिल ईस्ट (पश्चिम एशिया) एक बार फिर बारूद के ढेर पर खड़ा नजर आ …