मुंबई. हर महीना नए बदलावों को लेकर आता है। इसी सिलसिले में 1 दिसंबर से कई नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं। इन बदलावों का सीधा असर लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी से लेकर उनकी जेब पर पड़ेगा। नए महीने की शुरुआत में एलीपीजी गैस की कीमतों के साथ साथ कई तरह के आर्थिक, बैंकिंग, ट्रांजैक्सेशन और सर्विस से जुड़े नियम बदलते हैं।
एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत
हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां एलपीजी गेस की कीमतों में बदलाव करती हैं। बीते महीने एलपीजी गैस की कीमतों में 6.50 रुपये की कटौती की गई थी। वहीं साल के आखिरी महीने में भी एलपीजी गैस की कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है।
यूपीएस की डेडलाइन
यूनिफाइड पेंशन स्कीम की डेडलाइन को 30 सितंबर से बढ़ाकर 30 नवंबर किया गया था। इस कारण 30 नवंबर तक सरकारी कर्मचारी एनपीएस और यूपीएस में से किसी एक विकल्प का चयन कर सकते हैं। अगर डेडलाइन को नहीं बढ़ाया जाता है तो दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
लाइफ सर्टिफिकेट
पेंशन को जारी रखने के लिए लाइफ सर्टिफिकेट को जमा करने का आज आखिरी मौका है। लाइफ सर्टिफिकेट को जमा करने की डेडलाइन 30 नवंबर, 2025 तय की गई है। अगर इसकी डेडलाइन भी नहीं बढ़ाई जाती है तो आपकी पेंशन रुक सकती है।
टैक्स से जुड़े नियम
अगर अक्तूबर के महीने में आपकी टीडीएस की कटौती हुई है, तो आपके पास सेक्शन 194-IA, 194-IB, 194M और 194S के तहत स्टेटमेंट जमा करने का आखिरी मौका है। 1 दिसंबर के बाद आप इस काम को नहीं कर सकेंगे। वे टैक्सपेयर्स जिनको सेक्शन 92E के अंतर्गत रिपोर्ट को जमा करना था, उनके लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इसकी डेडलाइन 30 नवंबर तय की थी।
साभार : अमर उजाला
‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/
आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:
https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6
यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक
Matribhumisamachar


