रविवार, अप्रैल 06 2025 | 12:03:06 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को परमाणु डील न करने पर हमले की दी धमकी

डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को परमाणु डील न करने पर हमले की दी धमकी

Follow us on:

वाशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को ईरान को धमकी दी कि अगर उसने अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर वा¨शगटन के साथ समझौता नहीं किया तो बमबारी होगी या फिर अमेरिका सेकेंडरी टैरिफ लगाएगा। वहीं, ट्रंप के पत्र के जवाब में ईरान ने इस मुद्दे पर अमेरिका से सीधी वार्ता का प्रस्ताव ठुकरा दिया है। ट्रंप ने एक साक्षात्कार में कहा कि अमेरिकी और ईरान के अधिकारी बातचीत कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने इस बारे में विस्तार से नहीं बताया।

क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप?

ट्रंप ने कहा कि अगर वे समझौता नहीं करेंगे, तो बमबारी होगी। लेकिन एक संभावना है कि अगर वे समझौता नहीं करते हैं, तो मैं उन पर सेकेंडरी टैरिफ लगाऊंगा जैसा मैंने चार वर्ष पहले किया था। ट्रंप ने 2017-21 के अपने पहले कार्यकाल में ईरान और वैश्विक शक्तियों के बीच 2015 में हुए समझौते से अमेरिका को अलग कर लिया था। इस समझौते में प्रतिबंधों में राहत के बदले ईरान की विवादित परमाणु गतिविधियों की कड़ी सीमाएं तय कर दी गई थीं। ट्रंप ने व्यापक अमेरिकी प्रतिबंध भी फिर से लगा दिए। तब से ईरान ने अपने बढ़ते यूरेनियम संवर्धन कार्यक्रम में सहमत सीमाओं को पार कर लिया है।ईरान अभी तक ट्रंप की इस चेतावनी को खारिज करता रहा है कि या तो समझौता करें या सैन्य परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। ट्रंप ने अपने पत्र में यह धमकी दी थी जो ईरान को 12 मार्च को प्राप्त हुआ था।

ईरान ट्रंप के पत्र का दे दिया जवाब

  • ईरान की समाचार एजेंसी आईआरएनए ने गुरुवार को विदेश मंत्री अब्बास अराक्ची के हवाले से कहा था कि ईरान ने ओमान के माध्यम से ट्रंप के पत्र का जवाब भेज दिया है।
  • इस जवाब के संबंध में ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियन ने रविवार को बताया कि उनके देश ने अमेरिका से सीधे वार्ता का प्रस्ताव ठुकरा दिया है। साथ ही कहा कि इस जवाब में ईरान ने अप्रत्यक्ष बातचीत की संभावना खुली रखी है।
  • कैबिनेट मीटिंग के दौरान टेलीविजन पर दिए गए बयान में पेजेश्कियन ने कहा कि हम बातचीत से नहीं बचते। वादाखिलाफी ने अब तक हमारे लिए समस्याएं पैदा की हैं। उन्हें यह साबित करना होगा कि वे भरोसा कायम कर सकते हैं।
  • पश्चिमी शक्तियां ईरान पर आरोप लगाती हैं कि वह यूरेनियम को उच्च स्तर तक शुद्ध करके परमाणु हथियार क्षमता विकसित करने के लिए एक गुप्त एजेंडा चला रहा है, जो उनके अनुसार नागरिक परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम के लिए उचित है। ईरान का कहना है कि उसका परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह से नागरिक ऊर्जा उद्देश्यों के लिए है।

रूस को भी यूक्रेन से समझौता नहीं करने पर दी सेकेंडरी टैरिफ की धमकी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साक्षात्कार में रूस को भी धमकी दी है। ट्रंप ने कहा कि अगर उन्हें लगा कि यूक्रेन के साथ युद्ध खत्म करने के उनके प्रयासों में रूस बाधा डाल रहा है तो वह रूसी तेल पर 25 से 50 प्रतिशत सेकेंडरी टैरिफ लगाएंगे। अगर युद्धविराम नहीं हुआ तो वह एक महीने में रूसी तेल पर टैरिफ लगा सकते हैं। ट्रंप ने बताया कि जब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के नेतृत्व की विश्वसनीयता की आलोचना की तो वह नाराज हो गए। साथ ही कहा, पुतिन जानते हैं कि वह उनसे नाराज हैं, लेकिन उनके साथ संबंध बहुत अच्छे हैं और अगर वह सही काम करते हैं तो गुस्सा जल्द खत्म हो जाता है। ट्रंप ने कहा कि उनकी इसी हफ्ते पुतिन से बात करने की योजना है।

साभार : दैनिक जागरण

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

बिम्सटेक सम्मेलन में नरेंद्र मोदी और मोहम्मद यूनुस की हुई मुलाकात

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस …

News Hub