गुरुवार, दिसंबर 11 2025 | 04:56:23 AM
Breaking News
Home / राज्य / जम्मू और कश्मीर / ऑपरेशन शिव शक्ति के दौरान सेना ने जम्मू-कश्मीर में 2 और आतंकवादियों को किया ढेर

ऑपरेशन शिव शक्ति के दौरान सेना ने जम्मू-कश्मीर में 2 और आतंकवादियों को किया ढेर

Follow us on:

जम्मू. जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान लगातार जारी है। सोमवार को सुरक्षाबलों ने एक संयुक्त अभियान में पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों को मार गिराया था। अब बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ के कसलियान इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक, इस एनकाउंटर में 2 आतंकवादी मारे गए हैं। ऑपरेशन शिव शक्ति के तहत भारतीय सेना ने घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकामयाब किया और इसमें दो आतंकियों को मार गिराया। उनके पास से तीन हथियार भी बरामद किए गए हैं।

इंटरनेशनल बॉर्डर के करीब मुठभेड़

अधिकारियों की ओर से बुधवार को पुंछ में जारी एनकाउंटर को लेकर जानकारी दी गई है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, आतंकवादियों का एक समूह पुंछ जिले में Loc पार से भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था। भारतीय सेना के जवानों ने इन्हें रोका जिसके बाद इंटरनेशनल बॉर्डर के करीब मुठभेड़ शुरू हो गई।

घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे आतंकी

अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, भारतीय सुरक्षाबलों के सतर्क जवानों ने मंगलवार को देर रात में देगवार सेक्टर के मालदीवलन क्षेत्र में आतंकवादियों को देखा जो घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबलों का अभियान अभी जारी है और मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

सेना ने क्या बताया?

भारतीय सेना के White Knight Corps ने अपने ट्वीट में कहा- “एक सफल घुसपैठ-रोधी अभियान में, भारतीय सेना के सतर्क जवानों ने नियंत्रण रेखा के पार घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया। तुरंत कार्रवाई और सटीक गोलाबारी ने उनके नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया। तीन हथियार बरामद किए गए हैं। अपनी खुफिया इकाइयों और जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिली समन्वित खुफिया सूचनाओं के आधार पर यह अभियान सफल रहा। ऑपरेशन जारी है।”

साभार : इंडिया टीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सीबीआई ने महबूबा मुफ्ती की बहन रुबैया सईद किडनैपिंग केस में 36 साल बाद एक और आरोपी को किया गिरफ्तार

जम्मू. सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने 36 साल पुराने रुबैया सईद किडनैपिंग केस के …