काराकास. दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है। महीनों से चल रहे राजनीतिक तनाव और अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच राष्ट्रपति निकोल्स मदुरो को गिरफ्तार कर लिया गया है। मदुरो की गिरफ्तारी के तुरंत बाद देश की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज ने संवैधानिक शक्तियों का प्रयोग करते हुए कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है।
देशभर में इमरजेंसी का ऐलान
कार्यवाहक राष्ट्रपति का पद संभालते ही डेल्सी रोड्रिग्ज ने राष्ट्र के नाम अपना पहला संबोधन दिया। उन्होंने देश की संप्रभुता और सुरक्षा का हवाला देते हुए तत्काल प्रभाव से राष्ट्रीय आपातकाल (State of Emergency) की घोषणा कर दी है। इस घोषणा के साथ ही:
-
देश की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं।
-
प्रमुख शहरों में सेना और सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।
-
नागरिक अधिकारों पर अस्थायी प्रतिबंध लगाते हुए सार्वजनिक सभाओं पर रोक लगा दी गई है।
सत्ता परिवर्तन और भविष्य की चुनौती
मदुरो की गिरफ्तारी किन परिस्थितियों में और किन आरोपों के तहत हुई है, इस पर अभी आधिकारिक विवरण आना बाकी है। हालांकि, रोड्रिग्ज ने स्पष्ट किया है कि यह कदम “देश की स्थिरता बनाए रखने और विदेशी हस्तक्षेप को रोकने” के लिए उठाया गया है।
तेल और अर्थव्यवस्था पर नजर
ट्रंप ने यह भी संकेत दिया है कि अमेरिका वेनेजुएला के विशाल तेल भंडारों को पुनर्जीवित करने के लिए अमेरिकी तेल कंपनियों को वापस वहां भेजेगा, ताकि देश की अर्थव्यवस्था को स्थिर किया जा सके और अमेरिका के निवेश की भरपाई हो सके।
Matribhumisamachar


