मंगलवार, जनवरी 20 2026 | 06:57:58 AM
Breaking News
Home / राज्य / बिहार / लैंड फॉर जॉब मामला: लालू परिवार की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने कहा- ‘यह एक आपराधिक सिंडिकेट था’

लैंड फॉर जॉब मामला: लालू परिवार की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने कहा- ‘यह एक आपराधिक सिंडिकेट था’

Follow us on:

नई दिल्ली. ‘जमीन के बदले नौकरी’ (Land for Job Case) मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के लिए दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ी खबर आई है। अदालत ने लालू यादव, राबड़ी देवी और उनके दोनों बेटों—तेजस्वी व तेज प्रताप यादव समेत कुल 41 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय (Charges Framed) करने का आदेश दे दिया है।

कोर्ट की सख्त टिप्पणी: ‘नौकरी को बनाया सौदेबाजी का जरिया’

विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने इस मामले की सुनवाई करते हुए बेहद सख्त टिप्पणी की। कोर्ट ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला किसी सामान्य भ्रष्टाचार का नहीं, बल्कि एक ‘आपराधिक सिंडिकेट’ (Criminal Syndicate) या ‘आपराधिक उद्यम’ की तरह प्रतीत होता है। अदालत के अनुसार, सरकारी नौकरियों का इस्तेमाल जमीन हथियाने के लिए एक ‘बार्गेनिंग चिप’ (Bargaining Chip) यानी सौदेबाजी के साधन के रूप में किया गया।

केस के मुख्य बिंदु और वर्तमान स्थिति

  • आरोपियों की सूची: कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, मीसा भारती और अन्य समेत 41 लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश की धाराओं के तहत मुकदमा चलाने की मंजूरी दी है।

  • तेज प्रताप की पेशी: कोर्ट के कड़े निर्देश के बाद तेज प्रताप यादव आज व्यक्तिगत रूप से अदालत में पेश हुए। सुनवाई के दौरान परिवार के अन्य मुख्य सदस्य भी मौजूद रहे।

  • 52 लोग हुए बरी: जहाँ एक तरफ लालू परिवार पर शिकंजा कसा है, वहीं कोर्ट ने सबूतों के अभाव में 52 अन्य आरोपियों को बरी कर दिया है। बरी होने वालों में रेलवे के कुछ तत्कालीन अधिकारी भी शामिल हैं।

क्या है पूरा मामला?

यह मामला 2004 से 2009 के बीच का है, जब लालू प्रसाद यादव केंद्र सरकार में रेल मंत्री थे। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) का आरोप है कि उस दौरान रेलवे के ग्रुप-डी पदों पर नियुक्तियों के लिए कोई विज्ञापन नहीं निकाला गया और नियमों को ताक पर रखकर चहेतों को भर्तियां दी गईं। इन नियुक्तियों के बदले उम्मीदवारों या उनके परिवारों से लालू यादव के परिवार के सदस्यों के नाम पर कौड़ियों के दाम में जमीन लिखवाई गई थी।

अगली तारीख: 23 जनवरी 2026

राउज एवेन्यू कोर्ट ने अब औपचारिक रूप से आरोप तय करने की प्रक्रिया के लिए 23 जनवरी 2026 की तारीख निर्धारित की है। इस दिन सभी आरोपियों को कोर्ट में मौजूद रहना होगा, जहाँ उन्हें उनके खिलाफ लगे आरोपों को पढ़कर सुनाया जाएगा। कानूनी जानकारों का मानना है कि ‘आपराधिक सिंडिकेट’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल लालू परिवार के लिए आने वाले समय में बड़ी कानूनी मुसीबत पैदा कर सकता है।

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

मुंगेर: हिंदू युवती ने मुस्लिम युवक से रचाया निकाह, परिजनों ने लगाया ‘लव जिहाद’ का आरोप

पटना. बिहार के मुंगेर जिले से अंतर्धार्मिक विवाह का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने …