बुधवार, जनवरी 21 2026 | 01:01:21 AM
Breaking News
Home / अन्य समाचार / सौर तूफान की चेतावनी: आज पृथ्वी से टकराएगा ‘कोरोनल मास इजेक्शन’, संचार और पावर ग्रिड पर पड़ सकता है असर

सौर तूफान की चेतावनी: आज पृथ्वी से टकराएगा ‘कोरोनल मास इजेक्शन’, संचार और पावर ग्रिड पर पड़ सकता है असर

Follow us on:

नई दिल्ली. अंतरिक्ष के मौसम में मची हलचल के बीच, NOAA (नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन) के स्पेस वेदर प्रेडिक्शन सेंटर ने आज पृथ्वी पर G2 श्रेणी (मध्यम स्तर) के भू-चुंबकीय तूफान (Geomagnetic Storm) की चेतावनी जारी की है। वैज्ञानिकों के अनुसार, यह स्थिति 8 जनवरी को सूर्य की सतह से निकले एक विशाल कोरोनल मास इजेक्शन (CME) के पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र से टकराने के कारण बन रही है।

क्या होगा पृथ्वी पर असर?

विशेषज्ञों ने इस सौर घटना से होने वाले संभावित प्रभावों को लेकर अलर्ट जारी किया है:

  • संचार और नेविगेशन में बाधा: इस तूफान के कारण पृथ्वी की निचली कक्षा (LEO) में चक्कर काट रहे उपग्रहों पर ‘ड्रैग’ बढ़ सकता है, जिससे उनकी स्थिति में मामूली बदलाव आने की आशंका है। इसके अतिरिक्त, GPS नेविगेशन की सटीकता कम हो सकती है और हाई-फ्रीक्वेंसी (HF) रेडियो संचार में अस्थायी रुकावट आ सकती है।

  • पावर ग्रिड पर प्रभाव: उच्च अक्षांशों (जैसे उत्तरी ध्रुव के नजदीकी क्षेत्र) में वोल्टेज के उतार-चढ़ाव की समस्या देखी जा सकती है। हालांकि, मध्यम श्रेणी का होने के कारण बड़े ब्लैकआउट का खतरा कम है।

  • खूबसूरत ‘अरोरा’ का नजारा: कनाडा, अलास्का और स्कैंडिनेविया जैसे क्षेत्रों में आसमान में हरे और लाल रंग की शानदार रोशनी (अरोरा) दिखाई देने की संभावना है।

‘वुल्फ मून’ बनेगा चुनौती

खगोल प्रेमियों के लिए एक छोटी निराशा यह है कि आज ‘वुल्फ मून’ (पूर्णिमा) है। चांद की तेज रोशनी के कारण अरोरा की दृश्यता थोड़ी फीकी पड़ सकती है, लेकिन फिर भी ऊंचे अक्षांशों पर रहने वाले लोग इस आकाशीय नजारे का आनंद ले सकेंगे।

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

आतंकी वित्तपोषण और साइबर जालसाजी पर बड़ा प्रहार: श्रीनगर में CIK की 10 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी

जम्मू. जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस विंग (CIK) ने आज सुबह आतंकी वित्तपोषण (Terror Funding) और …