गुरुवार, जनवरी 22 2026 | 07:14:35 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / यश की फिल्म ‘Toxic’ पर गहराया विवाद: टीज़र के खिलाफ CBFC में कानूनी शिकायत दर्ज

यश की फिल्म ‘Toxic’ पर गहराया विवाद: टीज़र के खिलाफ CBFC में कानूनी शिकायत दर्ज

Follow us on:

मुंबई. कन्नड़ सुपरस्टार यश (Yash) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘Toxic: A Fairy Tale for Grown-Ups’ अपनी रिलीज से पहले ही बड़े विवादों में घिर गई है। फिल्म के हालिया टीज़र (जिसे कई लोग ट्रेलर समझ रहे हैं) में दिखाए गए कुछ दृश्यों को लेकर सेंसर बोर्ड (CBFC) और महिला आयोग में कानूनी शिकायतें दर्ज की गई हैं।

विवाद की मुख्य वजह: ‘आपत्तिजनक दृश्य’

यश के 40वें जन्मदिन (8 जनवरी, 2026) पर रिलीज हुए फिल्म के टीज़र में दिखाए गए एक इंटीमेट और हिंसक दृश्य ने सोशल मीडिया से लेकर कानूनी गलियारों तक हलचल मचा दी है। टीज़र में यश के किरदार ‘राया’ को एक कब्रिस्तान के पास एक कार में एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया है।

कानूनी कार्रवाई और शिकायतें

इस फिल्म के खिलाफ कई मोर्चों पर शिकायतें दर्ज की गई हैं:

  • आम आदमी पार्टी (AAP) की शिकायत: आम आदमी पार्टी की महिला विंग ने कर्नाटक राज्य महिला आयोग में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि टीज़र में “अश्लील दृश्य” हैं जो महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुँचाते हैं और कन्नड़ संस्कृति के खिलाफ हैं।

  • सेंसर बोर्ड (CBFC) को पत्र: महिला आयोग ने इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) को पत्र लिखकर इस पर कार्रवाई करने और रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

  • सामाजिक कार्यकर्ता की शिकायत: सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कल्ला हल्ली ने सीधे CBFC अध्यक्ष प्रसून जोशी को ई-मेल के जरिए शिकायत भेजी है। उन्होंने तर्क दिया है कि बिना किसी ‘डिस्क्लेमर’ या उम्र की चेतावनी के सोशल मीडिया पर ऐसे “यौन स्पष्ट” दृश्य दिखाना नाबालिगों के लिए हानिकारक है।

निर्देशक गीतू मोहनदास का जवाब

विवाद बढ़ने पर फिल्म की निर्देशक गीतू मोहनदास ने सोशल मीडिया पर एक रहस्यमयी (cryptic) पोस्ट साझा किया। उन्होंने लिखा:

“चिल कर रही हूँ, जबकि लोग महिला सुख (female pleasure), सहमति और सिस्टम के साथ खेलने वाली महिलाओं को समझने की कोशिश कर रहे हैं।”

उनके इस बयान ने बहस को और हवा दे दी है। कुछ लोग इसे उनकी रचनात्मक स्वतंत्रता मान रहे हैं, तो कुछ इसे उनकी पिछली विचारधारा (महिला सशक्तिकरण) के विपरीत बता रहे हैं।

फिल्म के बारे में खास बातें

जानकारी विवरण
मुख्य कलाकार यश, नयनतारा, कियारा आडवाणी, हुमा कुरैशी
निर्देशक गीतू मोहनदास
रिलीज की तारीख 19 मार्च, 2026
भाषा कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और अंग्रेजी

यह फिल्म 1990 के दशक के गोवा के ड्रग कार्टेल पर आधारित एक एक्शन थ्रिलर बताई जा रही है। अब देखना यह होगा कि सेंसर बोर्ड इस शिकायत पर क्या रुख अपनाता है और क्या टीज़र में बदलाव किए जाते हैं।

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

लोलापालूजा इंडिया 2026: मुंबई में ‘लिंकिन पार्क’ का ऐतिहासिक डेब्यू, जानें टिकट से लेकर लाइनअप तक सब कुछ

मुंबई. लोलापालूजा इंडिया 2026 की चमक इस बार दोगुनी होने वाली है क्योंकि दिग्गज रॉक …