नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 जनवरी 2026 से शुरू होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में बड़े बदलाव किए गए हैं। मुख्य कोच गौतम गंभीर के मार्गदर्शन और चयन समिति के फैसले ने प्रशंसकों और विशेषज्ञों को चौंका दिया है।
न्यूजीलैंड टी20 सीरीज 2026: श्रेयस अय्यर की ‘घर वापसी’
-
श्रेयस अय्यर की वापसी: दिसंबर 2023 के बाद पहली बार श्रेयस अय्यर टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में लौटे हैं। उन्हें सीरीज के पहले तीन मैचों के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया है।
-
तिलक वर्मा और वॉशिंगटन सुंदर बाहर: तिलक वर्मा चोट (सर्जरी) के कारण शुरुआती तीन मैचों से बाहर हैं। वहीं, ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ‘साइड स्ट्रेन’ की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।
-
रवि बिश्नोई को मौका: सुंदर की जगह विशेषज्ञ लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को पूरी सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है।
-
गंभीर का मास्टरस्ट्रोक: श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 में 175 के स्ट्राइक रेट से 604 रन बनाए थे। गंभीर उन्हें टी20 विश्व कप 2026 (जो फरवरी में शुरू हो रहा है) के लिए एक ‘बैकअप’ और मध्यक्रम के ठोस विकल्प के रूप में देख रहे हैं।
भारतीय टी20 स्क्वाड :
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (पहले 3 मैचों के लिए), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई।
चयनकर्ताओं का यह फैसला दर्शाता है कि वे टी20 विश्व कप से पहले कोई जोखिम नहीं लेना चाहते। यदि तिलक वर्मा समय पर फिट नहीं होते हैं, तो श्रेयस अय्यर को सीधा विश्व कप टीम में ‘लैटरल एंट्री’ मिल सकती है। गंभीर की आक्रामक कोचिंग शैली में अय्यर का स्पिन को खेलने का कौशल (Spin proficiency) टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकता है।
Matribhumisamachar


