नई दिल्ली (मा.स.स.). एलआईसी के शेयरों में लिस्टिंग के बाद से ही लगातार गिरावट देखि जा रही है. डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (DIPAM) के सचिव तुहिन कांता पांडे के अनुसार निवेशकों को एलआईसी के बारे में समझने में थोड़ा समय लगेगा. उसके बाद इसके दाम बढ़ेंगे और निवेशकों को लाभ होगा. यद्यपि विशेषज्ञों का मानना है एलआईसी एक आईपीओ में एंकर निवेशकों के लिए 30 दिन का लॉक-इन-पीरियड था, जो 13 जून को समाप्त हो रहा है. इसके बाद जब वो बिकवाली करेंगे, तो शेयर और नीचे आ सकते हैं. एलआईसी का शेयर डिस्काउंट के साथ 872 रुपये में लिस्ट हुआ था. शुक्रवार को समाप्त हुए सप्ताह में यह 709.70 रुपये पर बंद हुआ था.