गुरुवार, नवंबर 21 2024 | 11:49:17 PM
Breaking News
Home / राज्य / पंजाब / अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी से नाराज था स्वर्ण मंदिर विस्फोट का आरोपी

अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी से नाराज था स्वर्ण मंदिर विस्फोट का आरोपी

Follow us on:

चंडीगढ़. अमृतसर के स्वर्ण मंदिर इलाके में एक के बाद एक तीन धमाके करने वाले आरोपियों को पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है. इन पांच आरोपियों में से मुख्य आरोपी आजादवीर के बारे में एक अहम खुलासा हुआ है. मीडिया रिपोर्टस की माने तो आजादवीर वारिस पंजाब दे के मुखिया अमृतपाल सिंह के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई से नाराज था. इसलिए उसने बम धमाकों की घटनाओं को अंजाम दिया.

खालिस्तानी समर्थक है आजादवीर
इन तीनों धमाकों में आईईडी का इस्तेमाल किया गया था. मास्टरमाइंड आजादवीर सिंह अमृतसर के वडाला कलां का रहने वाला है और खालिस्तान समर्थक है. आजादवीर पर पहले भी धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस दर्ज हो चुका है. बताया जा रहा है कि जून 2021 में छेहरटा की भल्ला कॉलोनी निवासी दीपक शर्मा ने आजादवीर के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने का केस दर्ज करवाया था. जिसके बाद आजादवीर पर कार्रवाई करने के लिए श्रीराम बालाजी धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी अशनील महाराज ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की थी. इसके बाद उन्हें पाकिस्तान से धमकी भरे फोन आने लगे थे. तब महामंडलेश्वर ने पुलिस को बताया था कि आजादवीर का पाकिस्तान में बैठे लोगों से भी संपर्क है. लेकिन पुलिस ने इसे हल्के में ले लिया और कोई बड़ी कार्रवाई आजादवीर पर नहीं की गई.

आजादवीर ने बम के साथ खिंचवाई फोटो
पुलिस जांच में सामने आया है कि आजादवीर ने धमाकों से पहले सारागढ़ी पार्किंग की छत पर हाथ में बम लेकर फोटो भी खिंचवाई. जिसका फोटो आजादवीर के मोबाइल से बरामद किया गया है. आजादवीर और उसके साथियों की तरफ से जानबूझकर हेरिटेज स्ट्रीज को बम धमाके के लिए चुना था. ताकि इलाके में वो दहशत फैला सके. बताया जा रहा है कि जरनैल सिंह भिंडरावाला को आजादवीर सिंह अपना आदर्श मानता है. नशे का आदी होने का बाद वो अपराध की दुनिया में शामिल हो गया.

साभार : एबीपी न्यूज़

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने अपनी पत्नी अमृता पर दिया विवादित बयान

चंडीगढ़. पंजाब में विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार चल रहा. चुनाव प्रचार के दौरान पंजाब …