रविवार, दिसंबर 22 2024 | 11:07:18 AM
Breaking News
Home / व्यापार / खुल गया डीएलएम का आईपीओ, 592 करोड़ रुपये जुटाने का है लक्ष्य

खुल गया डीएलएम का आईपीओ, 592 करोड़ रुपये जुटाने का है लक्ष्य

Follow us on:

मुंबई. इलेक्ट्रिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विस उपलब्ध कराने वाली कंपनी साइएंट DLM का IPO आज ओपन हो गया है। इस इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO के जरिए कंपनी 592 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 27 जून से 30 जून तक बिडिंग कर सकते हैं। 10 जुलाई को कंपनी के शेयर्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। इसके अलावा सोमवार (26 जून) को ड्रोन बनाने वाली कंपनी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी लिमिटेड का IPO ओपन हुआ है, जिसके लिए आप 29 जून तक बिडिंग कर सकते हैं।

मिनिमम और मैक्सिमम कितना पैसा लगा सकते हैं?
साइएंट DLM के IPO में रिटेल निवेशक को मिनिमम एक लॉट यानी 56 शेयरों के लिए अप्लाय करना होगा। कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड 250-265 रुपए प्रति शेयर रखा है। यदि आप IPO के अपर प्राइस बैंड 265 रुपए के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं तो आपको 14,840 रुपए लगाने होंगे। रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट यानी 728 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें अपर प्राइस बैंड के हिसाब से 1,92,920 रुपए खर्च करने होंगे।

IPO में 70% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व
कंपनी के इश्यू का 70% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIP) के लिए रिजर्व रखा गया है। इसके अलावा 10% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है।

592 करोड़ रुपए के नए शेयर इश्यू करेगी कंपनी
कंपनी इस IPO के लिए 592 करोड़ रुपए के नए शेयर इश्यू करेगी। पहले इस IPO का साइज 740 करोड़ था, लेकिन प्री-IPO राउंड में फंडिंग जुटाने के बाद कंपनी ने IPO के साइज को कम कर दिया है।

कल आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी का IPO ओपन हुआ था
कल यानी 26 जून को ड्रोन बनाने वाली कंपनी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी का IPO ओपन हुआ था। इसमें रिटेल निवेशक 29 जून तक बिडिंग कर सकते हैं। IPO के जरिए आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी 567 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।

साभार : दैनिक भास्कर

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

केंद्र सरकार ने रेवेन्यू सचिव संजय मल्होत्रा को बनाया आरबीआई का नया गवर्नर

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा (Sanjay Malhotra) ​​को अगला रिजर्व बैंक गवर्नर …