लेह. अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार हो रहे लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद कारगिल के चुनाव में 89 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें भाजपा के 17, कांग्रेस के 21 तथा आम आदमी पार्टी (आप) के चार प्रत्याशी हैं। सबसे अधिक 47 निर्दल उम्मीदवार हैं।
हालांकि, हल चुनाव चिह्न आवंटित न किए जाने की वजह से नेकां के प्रत्याशी भी निर्दल की श्रेणी में हैं। 30 सदस्यीय परिषद की 26 सीटों के लिए हो रहे चुनाव के लिए 278 बूथ बनाए गए हैं। चार सीटों पर मनोनयन होगा। नाम वापसी के बाद चुनाव अधिकारी तथा डीएम की ओर से सभी 26 सीटों के प्रत्याशियों तथा उनके चुनाव चिह्न जारी किए गए।
साभार : अमर उजाला
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं