शनिवार, नवंबर 23 2024 | 06:17:03 PM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / दूल्हे की दादी से मांगी कुर्सी, तो निकाह के कुछ घंटे बाद ही दिया तीन तलाक

दूल्हे की दादी से मांगी कुर्सी, तो निकाह के कुछ घंटे बाद ही दिया तीन तलाक

Follow us on:

लखनऊ. पहले कबूल-कबूल-कबूल और उसके महज 5 घंटे में तलाक-तलाक-तलाक, जी हां ऐसा ही एक घटनाक्रम बुलंदशहर से सामने आया है। जहां बुलंदशहर के औरंगाबाद में शादी-ए-ख़ाना-आबादी में हुई महज मामूली सी बात तलाक का सबब बन गई। दरअसल औरंगाबाद निवासी युवती का दिल्ली के सीलमपुर निवासी युवक से 27 जनवरी को निकाह होना मुकर्रर हुआ था। तय वक्त पर बारात वधु पक्ष की दहलीज पर पहुंची, गर्मजोशी से सारी रस्में निभाई गईं और बारातियों के भोजन के बाद काज़ी ने दूल्हा-दुल्हन का निकाह भी पढ़ाया।

हालांकि इसके कुछ घंटों के बाद ही शादी की खुशियां उस वक्त रंज में तब्दील हो गईं, जब दूल्हे ने हाथों पर मेहंदी लगाए बैठी दुल्हन को एक मामूली सी बात पर तलाक दे दिया। हुआ कुछ यूं कि बारात में दूल्हे के साथ आई उसकी दादी से वधु पक्ष के किसी व्यक्ति ने कुछ देर के लिए वह कुर्सी मांग ली, जिस पर वो बैठी हुई थीं। इसी को लेकर हंगामा इतना बढ़ गया कि शादी के कुछ ही घंटों में तलाक की नौबत आ गई।

बताया गया कि दादी से कुर्सी मांगने को वर पक्ष के लोगों ने बड़ा अपमान माना। इसी बात से खफा होकर दूल्हे ने शादी तोड़ दी। वहीं, जब वधु पक्ष को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने मैरिज होम में अंदर से ताला जड़ते हुए दूल्हे समेत बारातियों को बंधक बना लिया। हालांकि की दूल्हे पक्ष द्वारा शादी में हुए खर्च अदा करने की बात पर दोनों पक्षों में सहमति बनी और तलाक के बाद बारात वापस दिल्ली लौट सकी।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon.in/dp/9392581181/

https://www।flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सपा ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिख मुस्लिम महिलाओं की बुर्का हटवाकर चेकिंग न करने का किया अनुरोध

लखनऊ. उत्‍तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होने जा रही है। …