शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 07:55:52 AM
Breaking News
Home / राज्य / दक्षिण-भारत / तमिलनाडु के विरुधुनगर में पटाखा फैक्‍ट्री में भीषण व‍िस्‍फोट, 9 की मौत

तमिलनाडु के विरुधुनगर में पटाखा फैक्‍ट्री में भीषण व‍िस्‍फोट, 9 की मौत

Follow us on:

चेन्नई. तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के वेम्बाकोट्टई में शनिवार (17 फरवरी) को एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया. इस हादसे में फैक्ट्री में काम करने वाले 9 मजदूरों की मौत हो गई है जबक‍ि 6 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पटाखा फैक्ट्री मुथुसामीपुरम इलाके में स्थित थी. हादसा स्‍थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है.

घटना की सूचना म‍िलते ही मौके पर फायर टेंडर और आपातकालीन सेवाओं को रवाना कर द‍िया गया था. वहीं, स्‍थानीय पुल‍िस और प्रशासन भी हादसा स्‍थल पर बचाव कार्य में जुटा है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, सभी घायलों को फिलहाल शिवकाशी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है. आग की सूचना मि‍लने के बाद शिवकाशी, एजयरामपन्नई और वेम्बक्कोट्टई फायर स्टेशनों से फायर टेंडर रवाना की गईं थी ज‍िन्‍होंने कड़ी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया.

पटाखा फैक्ट्री में करते हैं 150 से ज्यादा मजदूर

जानकारी के मुताब‍िक, पटाखा फैक्ट्री में 74 कमरे बताए हैं ज‍िसमें 150 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं. फैक्ट्री में हर रोज मजदूर पटाखे बनाने का काम करते हैं. रोजाना की तरह शन‍िवार को भी मजदूर इस काम में जुटे हुए थे.

हादसे से पहले फैंसी पटाखों को ठीक करने में जुटे थे मजदूर

बताया जाता है क‍ि दोपहर के वक्‍त मजदूर एक कमरे में फैंसी पटाखों को ठीक करने के काम में लगे हुए थे. इस दौरान कुछ रगड़ लगने की वजह से च‍िंगारी उठी और अचानक विस्फोट हो गया. इस विस्‍फोट में पटाखा यून‍िट के चार कमरे उड़ गए. व‍िस्‍फोट में लोगों के शव भी क्षत व‍िक्षत हो गए ज‍िनको पुल‍िस ने बरामद कर ल‍िया है. हादसे में रमेश, करुप्पासामी, अभयज, मुथु, अंबिका, मुरुगाजोथी और शांता समेत कुल 9 लोगों की मौत हुई है.

साभार : एबीपी न्यूज़

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon.in/dp/9392581181/

https://www।flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को लोकायुक्त पुलिस ने जमीन घोटाले में भेजा समन

बेंगलुरु. मैसूर भूमि घोटाले के मामले में लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार (04 नवंबर) को कर्नाटक …