शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 05:36:55 AM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / सीबीआई ने नीट-यूजी पेपर लीक मामले में रिम्स की छात्रा को किया गिरफ्तार

सीबीआई ने नीट-यूजी पेपर लीक मामले में रिम्स की छात्रा को किया गिरफ्तार

Follow us on:

रांची. मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी को लेकर इन दिनों काफी बवाल मचा हुआ है। 24 लाख से ज्यादा छात्रों वाली प्रवेश परीक्षा कई अनियमितताओं के आरोपों के कारण विवाद का केंद्र बन गई है। अब हाल ही में रिम्स की एक छात्रा को सीबीआई ने हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ जारी है। राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, रांची की छात्रा को सीबीआई ने हाल ही में नीट यूजी पेपर लीक मामले में हिरासत में लिया है। मोबाइल फोन, लैपटॉप आदि को खंगाला जा रहा है। पिछले दिनों सुर्खियों में चल रहा नीट यूजी पेपर लीक मामले के तार रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज से भी जुड़े निकले हैं। सीबीआई ने यहां की एक छात्रा को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ जारी है। साथ ही छात्रा का लैपटॉप और मोबाइल फोन खंगाला जा रहा है। पेपर लीक से जुड़े सबूतों को तलाशा जा रहा है।

अधिकारी ने कहा कि छात्रा के माता-पिता ने प्रबंधन से संपर्क किया है और उन्हें स्थिति के बारे में जानकारी दी गई है। उसी दिन पड़ोसी राज्य बिहार में, सीबीआई ने पेपर लीक मामले की जांच के तहत एम्स पटना के चार एमबीबीएस छात्रों को गिरफ्तार किया। मेडिकल प्रवेश परीक्षा में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही एजेंसी ने अब तक छह एफआईआर दर्ज की हैं। वहीं रिम्स के पीआरओ डॉ. राजीव रंजन ने कहा, “छात्रा 2023 बैच की है जो प्रथम वर्ष की छात्रा है और वह अब सीबीआई की हिरासत में है। उन्होंने शुरुआत में छात्रा से कुछ शुरुआती जानकारी के लिए प्रशासन से संपर्क किया गया था। उसके बाद कल उन्होंने उसी में आगे की जांच के लिए फिर से संपर्क किया और फिर उन्होंने छात्रा को हिरासत में ले लिया। उन्होंने कहा कि सीबीआई द्वारा किसी भी अन्य जानकारी के लिए ही संपर्क किया जाता है। इस मामले में कॉलेज प्रशासन पूरा सहयोग करेगा। जब भी वे संपर्क करेंगे, उन्हें जो भी जानकारी की आवश्यकता होगी, दी जाएगी लेकिन हिरासत के बाद अब तक ऐसी कोई बात नहीं हुई है।”

साभार : अमर उजाला

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

भारत में रोजगार के संदर्भ में बदलना होगा अपना नजरिया

– प्रहलाद सबनानी भारतीय प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार समिति की सदस्य सुश्री शमिका रवि द्वारा …