गुरुवार, नवंबर 21 2024 | 07:44:17 PM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / सीबीआई ने अवैध खनन मामले में 3 राज्यों की 16 जगहों पर की छापेमारी

सीबीआई ने अवैध खनन मामले में 3 राज्यों की 16 जगहों पर की छापेमारी

Follow us on:

नई दिल्ली. केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने झारखंड के नींबू पहाड़ में अवैध खनन घोटाले के सिलसिले में मंगलवार को 16 स्थानों पर छापेमारी की. सीबीआई द्वारा स्टोन माइनिंग से जुड़े मामले में सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई, जिसके तहत तीन राज्यों के 16 लोकेशन में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. सीबीआई की टीम ने बिहार के पटना के एक लोकेशन में, रांची के तीन स्थानों पर, और कोलकाता के एक लोकेशन में छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. सर्च ऑपरेशन के दौरान लाखों रुपए के कैश के साथ ही गोल्ड और सिल्वर की भी बरामदगी की गई है.

अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के राजनीतिक सहयोगी भी संदेह के घेरे में हैं. अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय एजेंसी ने झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार में स्थित कुल 16 ठिकानों पर छापेमारी की. उन्होंने बताया कि संदिग्धों और उनके सहयोगियों के झारखंड के साहेबगंज में स्थित 11 ठिकानों, रांची में तीन स्थानों पर और बिहार के पटना में और पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक-एक ठिकानों पर छापेमारी की गई. अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान सीबीआई ने 50 लाख रुपये नकद, एक किलोग्राम सोना, एक किलोग्राम चांदी के अलावा करोड़ों रुपये की संपत्ति के दस्तावेज जब्त किये हैं. झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने 23 नवंबर 2023 को मामला दर्ज किया था.

साभार : न्यूज18

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें 

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

भारत में रोजगार के संदर्भ में बदलना होगा अपना नजरिया

– प्रहलाद सबनानी भारतीय प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार समिति की सदस्य सुश्री शमिका रवि द्वारा …