रविवार, नवंबर 24 2024 | 06:43:48 PM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / कोई भी समान नागरिक संहिता को लागू होने से नहीं रोक सकता : अमित शाह

कोई भी समान नागरिक संहिता को लागू होने से नहीं रोक सकता : अमित शाह

Follow us on:

नई दिल्ली. महाराष्ट्र और झारखंड में विधान सभा इलेक्शन के साथ कई राज्यों में उप चुनाव हो रहे हैं. इस चुनाव में विकास का मुद्दा गायब हो गया है और वक्फ बोर्ड, घुसपैठिए, हिंदू-मुस्लिम पर आ गया है. सभी पार्टी के नेता अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. इसी कड़ी में  उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ‘बंटोगे तो कटोगे’ का नारा लगा रहे हैं, जबकि पीएम नरेंद्र मोदी ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’ का नारा लगा रहे हैं.

वक्फ को लेकर किया बड़ा दावा

इस बीच देश के गृहमंत्री अमित शाह ने वक्फ बोर्ड और यूसीसी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आज यानी 12 नवंबर को कहा कि वक्फ बोर्ड पर कर्नाटक में मंदिरों, ग्रामीणों और अन्य लोगों की जमीन हड़पने का आरोप लगाया और कहा कि अब समय आ गया है कि बोर्ड में बदलाव किया जाए और संबंधित अधिनियम में संशोधन किया जाए. इसके साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि कोई भी समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लागू होने से नहीं रोक सकता, जो घुसपैठियों को रोकने के लिए जरूरी है और उन्होंने आदिवासियों को आश्वासन दिया कि उन्हें इसके दायरे से बाहर रखा जाएगा.

वक्फ बोर्ड ने हड़प ली है लोगों की जमीन- अमित शाह

दरअसल, झारखंड के बाघमारा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, “वक्फ बोर्ड को जमीन हड़पने की आदत है. कर्नाटक में इसने ग्रामीणों की संपत्ति हड़प ली है. इसने मंदिरों, किसानों और ग्रामीणों की जमीनें हड़प ली हैं. मुझे बताइए कि वक्फ बोर्ड में बदलाव की जरूरत है या नहीं. हेमंत बाबू और राहुल गांधी कहते हैं, नहीं. मैं कहता हूं कि उन्हें विरोध करने दीजिए, बीजेपी वक्फ अधिनियम में संशोधन करने वाला बिल पारित करेगी. हमें कोई नहीं रोक सकता.”

कौन कर रहा है वोट बैंक की राजनीति

उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत गठबंधन पर घुसपैठियों को अपना वोट बैंक बनाने का इल्जाम लगाया और दावा किया कि “अगर झारखंड में बीजेपी सत्ता में आती है तो अवैध प्रवासियों को ट्रेनों में भरकर बांग्लादेश भेजा जाएगा.” उन्होंने दावा किया, “झारखंड में घुसपैठ रोकने के उद्देश्य से समान नागरिक संहिता के क्रियान्वयन को कोई नहीं रोक सकता और आदिवासियों को इसके दायरे से बाहर रखा जाएगा.”

झारखंड के लोगों के किया बड़ा दावा

शाह ने इल्जाम लगाया कि कांग्रेस ओबीसी आरक्षण की विरोधी रही है. रैली को संबोधित करते हुए शाह ने आरोप लगाया, “राहुल गांधी की चार पीढ़ियां आपके आरक्षण को छू नहीं सकतीं. झामुमो-राहुल बाबा देश को जातियों के आधार पर बांट रहे हैं.  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों के कल्याण के लिए केवल चार श्रेणियां बनाई हैं. गरीब, किसान, युवा और महिलाएं. केंद्रीय गृह मंत्री ने वादा किया कि अगर भाजपा सत्ता में आती है तो वह अगले पांच सालों में झारखंड को देश का सबसे समृद्ध राज्य बना देगी और “झामुमो-कांग्रेस नेताओं द्वारा लूटा गया प्रत्येक पैसा सरकार के खजाने में वापस लाया जाएगा.”

साभार : जी न्यूज़

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

उत्तर प्रदेश सहित 5 राज्यों की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ संपन्न

नई दिल्ली. महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ 4 राज्यों की 15 विधानसभा और …