बुधवार, दिसंबर 18 2024 | 12:07:30 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / रूस के न्यूक्लियर डिफेंस चीफ की यूक्रेन ने विस्फोट कर की हत्या

रूस के न्यूक्लियर डिफेंस चीफ की यूक्रेन ने विस्फोट कर की हत्या

Follow us on:

मास्को. रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच पुतिन को बड़ा झटका लगा है. रूस के न्यूक्लियर डिफेंस चीफ और राष्ट्रपति पुतिन के करीबी इगोर किरिलोव की मॉस्को में हुए विस्फोट में मौत हो गई है. यह विस्फोट राष्ट्रपति भवन से महज 7 किलोमीटर दूर हुआ है. इस विस्फोट की जिम्मेदारी यूक्रेन ने ली है. यूक्रेन की सुरक्षा सेवा ने दावा किया है कि उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है.

ऐसे ही हुई थी हमास चीफ की हत्या

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इगोर किरिलोव अपने अपार्टमेंट से बाहर आ रहे थे, तभी पास में खड़ी एक स्कूटर में विस्फोट हो गया. इस घटना में इगोर किरिलोव के साथ-साथ उनके सहायक की भी मौत हो गई है. इसी तरह इजरायल ने ईरान की राजधानी तेहरान में हमास प्रमुख इस्माइल हनीयाह की भी हत्या कर दी. हालांकि, आज तक इजरायल ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

कौन है पुतिन का करीबी, जिसकी यूक्रेन ने कर दी हत्या?

कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि विस्फोट के लिए 300 ग्राम टीएनटी का इस्तेमाल किया गया था. हालाँकि, इस विस्फोट पर रूस की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. वहीं, सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि इमारत का मलबा पड़ा हुआ है और मलबे के बीच खून से सने दो शव पड़े हैं. पुलिस ने इलाके को घेराबंदी कर दी है. मामले की जांच जारी है. गौरतलब है कि इगोर को अप्रैल 2017 में परमाणु बलों का चीफ बनाया गया था.

साभार : जी न्यूज़

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

ढाका पहुंच भारतीय विदेश सचिव ने बांग्लादेशी विदेश मंत्री के साथ की बैठक

नई दिल्ली. शेख हसीना के देश छोड़ने के साथ ही बांग्लादेश में हिंदुओं का उत्पीड़न …