अस्ताना. कजाकिस्तान के अकातू के पास एक विमान हादसे का शिकार हो गया है. अजरबैजान एयरलाइंस के विमान में 62 यात्री और चालक दल के 5 सदस्य सवार थे. हादसे में कई लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें प्लेन तेजी से नीचे आते और जमीन से टकराने के बाद आग के गोले में तब्दील होता दिखाई दे रहा है. प्लेन के क्रैश होने के बाद आसपास का नजारा बेहद खतरनाक दिख रहा है. लेकिन शुक्र की बात ये है कि इस प्लेन हादसे में 28 लोग जिंदा बच गए. किसी प्लेन हादसे में लोगों का जिंदा बचना किसी चमत्कार के कम नहीं क्योंकि इतनी तेज रफ्तार में जब प्लेन जमीन से टकराता था तो वो मंजर इतना खतरनाक होता है. जिसकी महज कल्पना करके ही इंसान की रूह कांप जाती है. ऐसे में आग का गोला बने प्लेन के अंदर जो लोग होंगे उन पर क्या बीती होगी, इसके बारे में सोचना भी मुश्किल है.
बदहवास हालात में लोग निकले प्लेन के बाहर
सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसमें प्लेन का हिस्सा टूटा दिखाई दे रहा है. जिसमें से बुरी तरह घायल लोग जिंदा बाहर निकल रहे हैं. कुछ लोग प्लेन में जिंदा बचे लोगों को बचाते दिख रहे हैं. प्लेन में जो भी लोग जिंदा बचे हैं, वो बिल्कुल खौफजदा दिखाई दे रहे हैं. ऐसे खतरनाक प्लेन हादसों में मुश्किल से ही लोग बच पाते हैं. मगर प्लेन में मौजूद 28 लोग इस मामले में खुशकिस्मत थे कि वो जिंदा बच गए. प्लेन से जिस बुरे हाल में लोग बाहर निकल रहे हैं, उसे देख कोई भी विचलित हो सकता है. घटनास्थल पर मौजूद रेस्क्यू टीम भी लोगों को बचाने के लिए जी जान से जुटी हुई है.
क्रैश होते ही आग का गोला बना प्लेन
इस विमान क्रैश का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें विमान लैंड करते समय क्रैश होता दिख रहा है. लैंडिंग के दौरान क्रैश होने के बाद वहां आग का बहुत बड़ा गुबार दिख रहा है. यह प्लेन अजरबैजान एयरलाइंस का बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि बाकू से रूस से जा रहा था ये विमान. ये हादसा किस वजह से हुआ है इसकी अब जांच की जा रही है. अजरबैजान एयरलाइंस ने इस हादसे को लेकर कहा कि जो विमान क्रैश हुआ है वो एंबरेयर 190 एयरक्राफ्ट था. इसका नंबर था J2-8243 था. बाकू से रूस के ग्रॉन्जी रूट जा रहे इस विमान को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. इसी लैंडिंग के प्रयास के दौरान ये विमान क्रैश हो गया.
विमान हादसे में जिंदा बचे 28 लोग
अधिकारियों ने बताया कि 67 लोगों को लेकर जा रहा एक अज़रबैजान एयरलाइंस का विमान बुधवार को पश्चिमी कज़ाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अधिकारियों ने बताया कि कैस्पियन सागर के पूर्वी तट पर स्थित तेल और गैस हब अक्ताऊ शहर के पास एम्ब्रेयर 190 के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद 28 लोग बच गए हैं. इस हादसे की खबर मिलने पर अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने रूस की अपनी यात्रा को बीच में ही रोक दिया. कजाख परिवहन मंत्रालय ने टेलीग्राम पर कहा, “बाकू-ग्रोज़्नी मार्ग पर जा रहा एक विमान अकातू के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. एयरलाइंस ने कहा कि विमान में 62 यात्री और चालक दल के 5 सदस्य सवार थे.
कजाकिस्तान ने क्या कुछ बताया
कजाकिस्तान ने कहा कि उसके कर्मचारियों ने विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के समय लगी आग को बुझा दिया. शुरुआती जानकारी के अनुसार, दो बच्चों सहित 28 बचे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 150 आपातकालीन कर्मचारी घटनास्थल पर थे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि घायलों के इलाज के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ कजाख राजधानी अस्ताना से एक विशेष उड़ान भेजी जा रही है. राष्ट्रपति ने आपदा के कारणों की जांच के लिए तत्काल उपाय शुरू करने का आदेश दिया है. स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने पहले कहा था कि 14 बचे लोगों को अस्पताल ले जाया गया है, जिनमें से पांच को आईसीयू में रखा गया है.
साभार : एनडीटीवी
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं