बुधवार, अप्रैल 23 2025 | 02:21:26 AM
Breaking News
Home / मनोरंजन / मैं इस बात का उदाहरण हूं कि उम्र महज एक नंबर है : अनुपम खेर

मैं इस बात का उदाहरण हूं कि उम्र महज एक नंबर है : अनुपम खेर

Follow us on:

मुंबई. अनुपम खेर 70 साल के हो गए हैं। इस मौके पर बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। हाल ही में अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें एक भी वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में अब तक निभाए अपने किरदारों और करियर जर्नी का जिक्र अभिनेता कर रहे हैं। साथ ही अपने फैंस के लिए उन्होंने एक खास मैसेज भी लिखा है।

उम्र को महज एक नंबर बताया

अनुपम खेर अपनी पोस्ट में लिखते हैं, ‘आज मेरा जन्मदिन है, 70वां। जिस शख्स ने फिल्मों में 28 साल की उम्र में 65 साल के बुजुर्ग की भूमिका निभाई हो और फिर ज्यादातर अपनी उम्र से बड़े किरदार किए हों। उसकी जवानी तो अब शुरू हुई है। मैं इस बात का उदाहरण हूं कि उम्र महज एक नंबर है।’

ऐसे मनाएंगे अपना जन्मदिन

आगे अपनी पोस्ट में अनुपम खेर फैंस को कहते हैं, ‘आप मुझे जन्मदिन पर आशीर्वाद और बधाई दीजिएगा। मैं हरिद्वार आया हूं मां, दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ। इस बार जन्मदिन खास है। इसे पूरे सनातनी तरीके से मनाऊंगा। जय मां गंगे, हर हर महादेव।’ कल भी अपनी मां के साथ अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह गंगा घाट पर पूजा-अर्चना कर रहे थे।

इस फिल्म में नजर आएंगे अनुपम खेर

जल्द ही अनुपम खेर फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ में एक अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। विक्रम भट्ट निर्देशित यह फिल्म डॉ. अजय मुर्डिया की जिंदगी से इंस्पायर बताई जा रही है। फिल्म में अनुपम खेर के अलावा अदा शर्मा, ईशा देओल भी हैं।

साभार : अमर उजाला

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

अनुराग कश्यप की फिल्म फुले पर सेंसर बोर्ड ने लगाई रोक

मुंबई. फिल्म निर्माता और अभिनेता अनुराग कश्यप ने फिल्म ‘फुले’ को लेकर सेंसरशिप मुद्दों पर …

News Hub