बुधवार, दिसंबर 17 2025 | 08:27:49 PM
Breaking News
Home / राज्य / महाराष्ट्र / एक बार फिर साथ आ सकते हैं उद्धव और राज ठाकरे

एक बार फिर साथ आ सकते हैं उद्धव और राज ठाकरे

Follow us on:

मुंबई. महाराष्ट्र की राजनीति में हमेशा हलचल देखी जाती है. शिवसेना के दोनों गुट एक दूसरे के ऊपर हमेशा निशाना साधते रहते हैं. इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को महाराष्ट्र और मराठी लोगों के हितों के लिए अपने बीच मतभेदों को भुलाकर एकजुट होने की इच्छा जताई.

असहमति मामूली हैं

अभिनेता महेश मांजरेकर के साथ एक इंटरव्यू में राज ठाकरे ने मराठी पहचान, आगामी मुंबई नगर निगम चुनाव, एकनाथ शिंदे की राजनीति और उद्धव ठाकरे के साथ संभावित गठबंधन सहित कई विषयों पर बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बड़े मुद्दों की तुलना में हमारे बीच विवाद और असहमति मामूली हैं.

इच्छाशक्ति का है मामला

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र हमारे व्यक्तिगत मुद्दों से कहीं बड़ा है. मराठी पहचान के अस्तित्व की लड़ाई में ये मामले छोटे हैं. साथ आना या साथ मिलकर काम करना कोई मुश्किल बात नहीं है. यह केवल इच्छाशक्ति का मामला है और यह केवल मेरे बारे में नहीं है. मेरा मानना ​​है कि राजनीतिक दलों के सभी मराठी लोगों को एकजुट होकर एक मोर्चा बनाना चाहिए.

राज ठाकरे ने साधा था निशाना

बीते दिन जब महाराष्ट्र सरकार ने पांचवी तक हिंदी पढ़ाने का ऐलान किया तो उस दौरान राज ठाकरे ने सरकार की आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि हम हिंदू हैं हिंदी नहीं, इसके अलावा सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मनसे इस निर्णय को बर्दाश्त नहीं करेगी. हम केंद्र सरकार के हर चीज को ‘हिंदीकृत’ करने के मौजूदा प्रयासों को इस राज्य में सफल नहीं होने देंगे. यह देश की अन्य भाषाओं की तरह राजभाषा है. महाराष्ट्र में इसे शुरू से ही क्यों पढ़ाया जाना चाहिए? आपका जो भी त्रि-भाषा फॉर्मूला है, उसे सरकारी मामलों तक ही सीमित रखें, शिक्षा में न लाएं.

साथ ही साथ कहा कि आज वे हम पर भाषाएं थोप रहे हैं और कल वे इसी तरह के अन्य फतवे जारी करेंगे. विपक्षी कांग्रेस ने राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कहा उसका यह निर्णय हिंदी थोपने जैसा है. वर्तमान में संबंधित विद्यालयों में पहली से चौथी कक्षा तक केवल मराठी और अंग्रेजी ही अनिवार्य भाषा के रूप में पढ़ाई जा रही है. अब जारी सरकारी आदेश के अनुसार, अगले शैक्षणिक वर्ष से कक्षा एक से पांचवीं तक तीसरी भाषा के रूप में हिंदी अनिवार्य होगी.

साभार : जी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

पुणे मेट्रो रेल परियोजना चरण-2 : खराडी-खडकवासला (लाइन-4) और नल स्टॉप-वारजे-माणिक बाग (लाइन-4ए) को मंजूरी मिली

पुणे अपने सार्वजनिक परिवहन नेटवर्क की एक और बड़ी सफलता की ओर अग्रसर है। प्रधानमंत्री …