शुक्रवार, दिसंबर 05 2025 | 09:53:03 PM
Breaking News
Home / राज्य / महाराष्ट्र / सीजेआई बीआर गवई की मां होंगी आरएसएस के विजयादशमी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि

सीजेआई बीआर गवई की मां होंगी आरएसएस के विजयादशमी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि

Follow us on:

मुंबई. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भारत के प्रधान न्यायाधीश बीआर गवई की मां को अगले महीने महाराष्ट्र के अमरावती जिले में विजयादशमी और संगठन के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में होने वाले एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रधान न्यायाधीश की मां डॉ. कमलताई गवई को पांच अक्टूबर को अमरावती के किरण नगर इलाके स्थित श्रीमती नरसम्मा कॉलेज मैदान में संघ की अमरावती महानगर इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

कार्यक्रम में जे नंदा कुमार मुख्य होंगे मुख्य वक्ता

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम पांच अक्टूबर को अमरावती के किरण नगर में आयोजित किया जाएगा। इसे आएसएस की अमरावती महानगर इकाई आयोजित कर रही है। वरिष्ठ आरएसएस नेता जे नंदा कुमार इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता होंगे।

विजयादशमी के दिन हुई थी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना

बता दें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना 27 सितंबर 1925 को विजयदशमी के दिन हुई थी। संगठन की स्थापना में महाराष्ट्र के नागपुर में डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार द्वारा की गई थी। संगठन इस साल अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है। इसके लिए पूरे देश में एक लाख से ज्यादा ‘हिंदू सम्मेलन’ और हजारों संगोष्ठियां होंगी।

मोहन भागवत के संबोधन से होगी शताब्दी वर्ष की शुरुआत

शताब्दी वर्ष की शुरुआत 2 अक्टूबर को नागपुर में मोहन भागवत के वार्षिक विजयदशमी संबोधन से होगी। लोगों तक पहुंचने के लिए आरएसएस ने पूरे देश में घर-घर जाकर संपर्क करने का कार्यक्रम भी तय किया है।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

अजित पवार ने खुलेआम मतदाताओं को उन्हें वोट न देने पर दी फंड न देने की धमकी

मुंबई. महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार के मालेगांव में पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान …