पटना. केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रालोद) प्रमुख चिराग पासवान ने रविवार को जन सुराज पार्टी को खारिज करते हुए कहा कि बिहार के लोग राजनीतिक रूप से बुद्धिमान हैं और वे प्रशांत किशोर पर अपना वोट बर्बाद नहीं करेंगे. पासवान की यह टिप्पणी किशोर के उस बयान के जवाब में आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि लड़ाई एनडीए और जन सुराज के बीच है.
केंद्र सरकार से जुड़े विधायक ही समस्याओं का समाधान करेंगे- पासवान
लोजपा (रालोद) प्रमुख ने जोर देकर कहा कि लोग जानते हैं कि केंद्र सरकार से जुड़े दल का विधायक ही बिहार की समस्याओं का समाधान कर सकता है. उन्होंने विश्वास जताया कि चुनाव के बाद राज्य में एनडीए की सरकार बनेगी. एक इंटरव्यू में पासवान ने कहा, “बिहारवासी राजनीतिक रूप से बहुत समझदार होते हैं और अपना वोट कभी बर्बाद नहीं करते. उन्हें पता है कि अगर वे किसी खास उम्मीदवार को जिता भी दें, तो वह सरकार से लड़ता रहेगा और उसे चुनने का कोई फायदा नहीं होगा. सिर्फ एक विधायक जो सरकार का हिस्सा हो और केंद्र सरकार से जुड़ा हो, वही उनके मुद्दों को सुलझा सकता है. साफ है कि एनडीए की सरकार बनेगी. अगर वे जन सुराज उम्मीदवार को वोट भी दें, तो उन्हें क्या फायदा होगा? चुनाव दो ध्रुवीय भी नहीं है, क्योंकि महागठबंधन अपने कुनबे को एकजुट रखने के लिए संघर्ष कर रहा है…’.
विपक्षी गठबंधन रहेगा तीसरे स्थान पर- प्रशांत किशोर
इससे पहले शनिवार को जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्षी गठबंधन बिहार चुनाव में तीसरे स्थान पर रहेगा. उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और जन सुराज के बीच है. इस बार महागठबंधन तीसरे स्थान पर रहेगा. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “मुकाबला एनडीए और जन सुराज के बीच है.” 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा के लिए दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान होगा, और मतगणना 14 नवंबर को होगी.
साभार : न्यूज24
‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/
आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:
Matribhumisamachar


