चंडीगढ़. पंजाबी सिंगर हार्डी संधू के घर फिर से खुशियों की दस्तक हुई है. सिंगर दूसरी बार पापा बने हैं और उन्होंने फैंस के साथ अपने बेबी की पहली झलक भी शेयर की है.हार्डी ने सोशल मीडिया पर बेबी के साथ एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की, जिसे देखकर फैंस खुशी से झूम उठे.
इस साल दिवाली पॉपुलर पंजाबी सिंगर हार्डी संधू के लिए बेहद खास साबित हुई, क्योंकि वह दूसरी बार पिता बने हैं. हार्डी ने इस खुशी को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उनके परिवार के सभी हाथ नजर आ रहे हैं. वीडियो में उनके नन्हे बेबी के हाथ के साथ उनके पहले बच्चे का हाथ भी दिखाई दे रहा है, जो काफी प्यारा लग रहा है.
हालांकि, हार्डी ने बच्चे का चेहरा अभी तक नहीं दिखाया है. इस पोस्ट के साथ हार्डी ने लिखा, “हमारी नई खुशियों की शुरुआत हो गई है. सभी को हैप्पी दिवाली.” उनके फैंस बच्चे की पहली झलक देखकर बेहद खुश है. हार्डी और उनकी पत्नी जेनिथ को दूसरी बार माता-पिता बनने पर बधाई दे रहे हैं. अगर हार्डी संधू के गानों की बात करें तो उन्होंने ‘सोच’, ‘जोकर’, ‘बैकबोन’, ‘नाह गोरिए’ और ‘बिजली बिजली’ जैसे कई हिट गाने दिए हैं.
उनकी इस खुशी भरी पोस्ट पर कई सेलेब्स ने भी अपनी रिएक्शन दी हैं और उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. इस लिस्ट में सुनील ग्रोवर, लॉरेन गॉटलिब, सौफी चौधरी और सरगुन मेहता जैसे स्टार्स शामिल हैं, जिन्होंने हार्डी और जेनिथ को दूसरी बार पापा-मां बनने पर बधाई दी.
साभार: एबीपी न्यूज
‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/
आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:
Matribhumisamachar


