रविवार, दिसंबर 28 2025 | 03:12:34 AM
Breaking News
Home / राज्य / महाराष्ट्र / महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों की तारीखों का ऐलान, 3 दिसंबर को आयेंगे परिणाम

महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों की तारीखों का ऐलान, 3 दिसंबर को आयेंगे परिणाम

Follow us on:

मुंबई. महाराष्ट्र में 246 नगरपरिषद और 42 नगरपंचायत चुनाव का ऐलान किया गया. 2 दिसंबर को मतदान होगा और 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे. वहीं सूत्रों के मुताबिक, BMC और अन्य महानगरपालिका चुनाव जनवरी (मकर संक्रांति) के बाद होगा. इसका नोटिफिकेशन दिसंबर तीसरे सप्ताह में आएगा.

मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे ने बताया, ”246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों में चुनाव 2 दिसंबर को होंगे, तीन दिसंबर को नतीजे आएंगे. 29 नगर निगमों, 32 जिला परिषदों और 336 पंचायत समितियों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा नहीं की, जहां चुनाव होने हैं.”

13,355 मतदान केंद्रों पर डाले जाएंगे वोट

सीनियर आईएएस अधिकारी दिनेश वाघमारे आगे कहा, ”इन स्थानीय स्व-सरकारी निकायों में 6,859 सदस्यों और 288 अध्यक्षों के चुनाव के लिए मतदान होगा. इन चुनावों में योग्य मतदाताओं की संख्या 1.7 करोड़ है. चुनाव के लिए 13,355 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे.” उन्होंने ये भी कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) का इस्तेमाल करते हुए मतदान होगा.

नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख कब?

उन्होंने बताया कि नगरपरिषद और नगरपंचायत चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 नवंबर है और 18 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. वहीं नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 21 नवंबर है. दिनेश वाघमारे ने ये भी बताया कि मतदान 31 अक्टूबर की मतदाता सूची के हिसाब से होगा.

कब होंगे बीएमसी चुनाव?

वहीं, सूत्रों के मुताबिक बीएमसी और अन्य महानगरपालिका चुनाव अगले साल में होंगे. जनवरी में मकर संक्राति के बाद चुनाव कराए जा सकते हैं. इसका नोटिफिकेशन दिसंबर के तीसरे सप्ताह में आएगा. इससे पहले 15 अक्टूबर को आगामी निकाय चुनावों को लेकर सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ मुंबई में बैठक की थी. MNS प्रमुख राज ठाकरे और शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे सहित महाविकास अघाड़ी के अन्य नेता मुख्य चुनाव अधिकारी से मिले थे. जहां चुनावों से जुड़े कई अहम मसले उठाए गए थे और निष्पक्ष चुनाव की मांग की गई थी.

साभार : एबीपी न्यूज

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

विश्व शांति के लिए समरस, संगठित हिन्दू समाज का होना समय की मांग – जे. नंदकुमार जी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरएसएस संघ शताब्दी वर्ष