गुरुवार, जनवरी 15 2026 | 06:58:51 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / पाकिस्तान आतंकवादी देश, इस पर पूरे यूरोप में प्रतिबंध लगाओ: फिलिप डेविंटर

पाकिस्तान आतंकवादी देश, इस पर पूरे यूरोप में प्रतिबंध लगाओ: फिलिप डेविंटर

Follow us on:

ब्रुसेल्स. बेल्जियम की फ्लेमिश संसद के सदस्य और व्लाम्स बेलांग पार्टी के वरिष्ठ नेता फिलिप डेविंटर ने पाकिस्तान को खुलकर ‘आतंकवादी देश’ करार दिया है। इसके साथ ही डेविंटर ने पूरे यूरोप में पाकिस्तान पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादी संगठनों को पैसा, हथियार और हर तरह की सुविधाएं देता है। उन्होंने कहा कि भारत और यूरोप का एक ही कॉमन दुश्मन है और वह कट्टर इस्लामिक आतंकवाद है। बता दें कि डेविंटर इन दिनों नई दिल्ली में चल रहे ‘ग्लोबल पैट्रियट्स मीट 2025’ में हिस्सा लेने आए हैं।

‘पाकिस्तान एक आतंकवादी देश है’

डेविंटर ने कहा,’भारत और पश्चिमी देश एक ही खतरे का सामना कर रहे हैं, कट्टर इस्लामी आतंकवाद। हमारा दुश्मन एक ही है। पाकिस्तान इन कट्टर जिहादी आंदोलनों और आतंकवादी गुटों को पैसों से, लॉजिस्टिक मदद से और हर तरह की सुविधाएं देकर समर्थन देता है। कुछ हफ्ते पहले दिल्ली में जो हमले हुए, वे इसका सबूत हैं। हमारे देश में भी यही होता है। इसलिए पाकिस्तान एक आतंकवादी देश है और यूरोप को इसे पूरी तरह बैन कर देना चाहिए।’ फिलिप डेविंटर बेल्जियम की दक्षिणपंथी और फ्लेमिश राष्ट्रवादी पार्टी ‘व्लाम्स बेलांग’ के प्रमुख नेता हैं।

‘हम विचारों का आदान-प्रदान कर रहे हैं’

बता दें कि ग्लोबल पैट्रियट्स मीट 2025 का आयोजन दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में हो रहा है। इस सम्मेलन में दुनिया भर के राष्ट्रवादी दलों के नेता, विचारक और सांसद शामिल हुए हैं। इसका मकसद भारत के लंबे आतंकवाद-विरोधी संघर्ष और ‘राष्ट्र प्रथम’ की नीति से दुनिया को सबक लेना है। डेविंटर ने सम्मेलन के उद्देश्य पर कहा,’इसका सबसे बड़ा मकसद है दुनिया भर की देशभक्त पार्टियों के बीच सहयोग बढ़ाना। भारत में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी इस क्षेत्र की सबसे बड़ी ताकत है। हम विचारों का आदान-प्रदान कर रहे हैं और सहयोग के नए रास्ते तलाश रहे हैं।’

साभार : इंडिया टीवी

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

भारत-अमेरिका वार्ता: विदेश मंत्री एस. जयशंकर और रूबियो के बीच टैरिफ और रक्षा पर अहम चर्चा

नई दिल्ली. भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक संबंधों को और प्रगाढ़ करने की दिशा …