शनिवार, जनवरी 03 2026 | 02:19:09 AM
Breaking News
Home / व्यापार / नए साल के जश्न के बीच खाने की किल्लत: Zomato और Swiggy के डिलीवरी वर्कर्स आज देशव्यापी हड़ताल पर

नए साल के जश्न के बीच खाने की किल्लत: Zomato और Swiggy के डिलीवरी वर्कर्स आज देशव्यापी हड़ताल पर

Follow us on:

नई दिल्ली. आज जब पूरा देश नए साल के स्वागत की तैयारियों में जुटा है और लोग पार्टी के लिए ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने की योजना बना रहे हैं, तब Zomato, Swiggy और Zepto जैसे प्लेटफॉर्म्स के लाखों डिलीवरी पार्टनर्स ने हड़ताल का ऐलान कर दिया है। अपनी मांगों को लेकर अड़े इन डिलीवरी वर्कर्स के इस कदम से बड़े शहरों में फूड डिलीवरी सेवाएं पूरी तरह ठप हो सकती हैं।

हड़ताल की मुख्य वजहें

डिलीवरी पार्टनर्स का कहना है कि वे लंबे समय से अपनी समस्याओं को कंपनियों के सामने रख रहे हैं, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकला है। उनकी प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं:

  • पे-आउट स्ट्रक्चर में सुधार: पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बीच डिलीवरी शुल्क (Delivery Fee) में वृद्धि की मांग।

  • इंसेंटिव में कटौती: नए साल जैसे बड़े मौकों पर मिलने वाले विशेष इंसेंटिव में की गई कमी का विरोध।

  • सुरक्षा और बीमा: काम के दौरान दुर्घटना होने पर बेहतर चिकित्सा बीमा और सुरक्षा कवर की मांग।

  • आईडी ब्लॉक करने का मुद्दा: बिना किसी पुख्ता कारण के डिलीवरी पार्टनर्स की आईडी ब्लॉक करने की प्रक्रिया को बंद करना।

ग्राहकों और रेस्टोरेंट्स पर असर

31 दिसंबर साल का वह दिन होता है जब ऑनलाइन फूड ऑर्डर अपने चरम (Peak) पर होते हैं। हड़ताल के कारण निम्नलिखित परेशानियां देखने को मिल सकती हैं:

  1. ऑर्डर में देरी: यदि कुछ राइडर्स काम पर आते भी हैं, तो भारी मांग के कारण डिलीवरी में घंटों की देरी हो सकती है।

  2. डिलीवरी चार्ज में उछाल: राइडर्स की कमी की वजह से ऐप पर ‘सर्ज प्राइसिंग’ (Surge Pricing) लागू हो सकती है, जिससे ग्राहकों को सामान्य से दोगुना दाम देना पड़ सकता है।

  3. रेस्टोरेंट्स का नुकसान: कई रेस्टोरेंट्स ने आज के लिए अतिरिक्त स्टॉक तैयार किया था, जो डिलीवरी न होने की स्थिति में बर्बाद हो सकता है।

कंपनियों का पक्ष

हालांकि Zomato और Swiggy की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार कंपनियां बैकअप प्लान पर काम कर रही हैं ताकि कम से कम कुछ इलाकों में सेवाएं चालू रखी जा सकें। कुछ शहरों में कंपनियों ने राइडर्स को लुभाने के लिए ‘लास्ट मिनट बोनस’ की घोषणा भी की है।

सावधानी की सलाह: यदि आप आज रात पार्टी की योजना बना रहे हैं, तो सलाह दी जाती है कि खाने का ऑर्डर समय से काफी पहले दें या सीधे रेस्टोरेंट जाकर खाना पिकअप करें।

 

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सोना वायदा में 1015 रुपये और चांदी वायदा में 8099 रुपये का ऊछालः क्रूड ऑयल वायदा 29 रुपये फिसला

कमोडिटी वायदाओं में 30562.09 करोड़ रुपये और कमोडिटी ऑप्शंस में 66180.89 करोड़ रुपये का दर्ज …