चंडीगढ़ (मा.स.स.). पंजाब के जालंधर में एक शिक्षण संस्थान में पढ़ रहे कश्मीरी छात्रों को नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करना अच्छा नहीं लगा. सभी छात्रों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और पोस्ट डालने वाली लड़की को संस्थान से निकालने की मांग करने लगे. कॉलेज प्रशासन के समझाने पर जब ये छात्र नहीं माने, तो उन्होंने पुलिस को बुला लिया. इस दौरान छात्रा पर अपनी पोस्ट के लिए माफी मांगने का दबाव भी कॉलेज के द्वारा बनाया गया. लड़की ने माफी मांग ली, इसके बाद भी बवाल शांत नहीं हुआ. तब उससे समर्थन वाली पोस्ट फेसबुक से हटवाई गयी. इसके बाद कहीं जाकर मामला शांत हुआ. पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह संधू ने शैक्षिण परिसर में किसी तरह के विवाद से इनकार करते हुए कहा की छात्रों की आपस में बहस हो रही थी, जिसे कॉलेज प्रबंधन ने संभाल लिया है. क्योंकि कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गयी है, इसलिए पुलिस भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करेगी.