चंडीगढ़ (मा.स.स.). हरियाणा में कांग्रेस को झटका लगा है. आदमपुर उपचुनाव से पहले ही उसके वरिष्ठ नेता कुरडा राम नंबरदार ने पार्टी छोड़ दी. कांग्रेस से इस्तीफा देने के महज दो घंटे के अंदर इनेलो ने उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया. कुरडा राम के नामांकन में स्वयं इनेलो प्रमुख ओपी चौटाला मौजूद रहेंगे. अभय चौटाला ने दावा किया कि कुरडा राम सदैव किसानों के हित में काम करते रहे हैं, इसीलिए पार्टी ने उन्हें टिकट दिया है. अब देखने वाली बात होगी कि इस उप चुनाव में इनेलो से टिकट के मजबूत दावेदार राजेश गोदारा क्या कांग्रेस छोड़ कर अचानक पार्टी में आये कुरडा राम का समर्थन करते हैं या वो इसे स्वीकार कर लेंगे. कुरडा राम को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसी लाल का नजदीकी माना जाता है. बंसी लाल ने कांग्रेस छोड़कर बीच में हरियाणा विकास पार्टी बना ली थी. कुरडा राम इसी पार्टी से 2000 में आदमपुर विधानसभा का चुनाव लड़े थे. यह अलग बात है कि बाद में बंसी लाल ने अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में कर दिया था.
यह भी पढ़ें : शशि थरूर ने लगाया कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में पक्षपात का आरोप
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
https://vyaparapp.in/store/Pustaknama/15
https://www.meesho.com/hindi-paperback-history-books/p/2r4nct
इस पुस्तक को ई-बुक के रूप में खरीदने हेतु कृपया निम्न लिंक पर क्लिक करें –