सोमवार, दिसंबर 23 2024 | 12:04:18 AM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / आदिवासी युवाओं के लिए आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम किया गया आयोजित

आदिवासी युवाओं के लिए आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम किया गया आयोजित

Follow us on:

नई दिल्ली (मा.स.स.). युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने गृह मंत्रालय के सहयोग से आज नई दिल्ली में आदिवासी युवाओं के विकास के लिए 14वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन किया। केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर मंत्रालय के अधिकारियों के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि आदिवासी युवाओं के प्रदर्शन व प्रस्तुतियां आत्मविश्वास और ऊर्जा से भरपूर थीं। उन्होंने कहा, “मुझे खुशी है कि आपने न केवल इस कार्यक्रम में भाग लिया बल्कि सही तरीके से काफी शोध भी किया और अपने विचारों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।”

अनुराग ठाकुर ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के एक भारत श्रेष्ठ भारत के विजन को आगे बढ़ाया जाना चाहिए और हम अपने युवाओं को सीमा पर स्थित विभिन्न गांवों में भेजने और वहां कम से कम उनके एक दिन बिताने की योजना बना रहे हैं।” वामपंथी उग्रवाद प्रभाग (एलडब्ल्यूई), गृह मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग और वित्तीय सहायता से नेहरू युवा केंद्र संगठन आदिवासी युवाओं के विकास और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के लिए 2006 से आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। इस वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान संगठन द्वारा देश भर में 26 आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य आदिवासी युवाओं को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के प्रति संवेदनशील बनाना और उन्हें विविधता में एकता की अवधारणा को आत्मसात करने में सक्षम बनाना, उन्हें विकास संबंधी गतिविधियों एवं औद्योगिक उन्नति से अवगत कराना और आदिवासी युवाओं को देश के दूसरे हिस्से में अपने साथियों के साथ भावनात्मक संबंध विकसित करने और उनके आत्म-सम्मान को बढ़ाने में मदद करना।

प्रत्येक आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम की अवधि 7 दिनों की है। छत्तीसगढ़ के वामपंथी उग्रवाद प्रभावित जिलों सुकमा और राजनंदगांव जिले, मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले और बिहार के जमुई जिले से 18-22 वर्ष के आयु वर्ग के 220 चयनित युवा इसमें भाग ले रहे हैं। इस आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम की प्रमुख गतिविधियों में संवैधानिक अधिकारियों, गणमान्य और प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ संवाद सत्र, पैनल चर्चा, व्याख्यान सत्र, आजादी का अमृत महोत्सव के तहत गतिविधियां, भाषण प्रतियोगिता, कौशल विकास, करियर संबंधी मार्गदर्शन से जुड़े उद्योग की यात्रा, चल रहे खेल आयोजनों के बारे में जानना, सीआरपीएफ कैंप का दौरा, सांस्कृतिक प्रदर्शन आदि शामिल हैं।

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

मायावती आंबेडकर मुद्दे पर 24 दिसंबर को पूरे देश में करेगी आंदोलन

नई दिल्ली. बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब …