शुक्रवार, मई 17 2024 | 08:19:03 AM
Breaking News
Home / व्यापार / सिर्फ 14 सितंबर तक स्वयं निःशुल्क अपडेट कर सकते हैं आधार कार्ड

सिर्फ 14 सितंबर तक स्वयं निःशुल्क अपडेट कर सकते हैं आधार कार्ड

Follow us on:

नई दिल्ली. आधार कार्ड धारकों (Aadhaar Card Holders) को अपने आधार कार्ड में कोई भी गड़बड़ी को फ्री में अपडेट करने का मौका है. भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने डेमोग्राफिक इन्फॉर्मेशन को सही रखने के लिए आधार कार्ड धारकों से आधार डीटेल अपडेट करने अवसर दिया है. UIDAI की वेबसाइट के मुताबिक, इसे अपडेट करने के लिए अपनी आइडेंटिटी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.

14 सितंबर तक मौका

बता दें कि UIDAI ने इस साल मार्च में आधार कार्ड में अपडेशन की सुविधा को अगले तीन महीनों के लिए फ्री कर दिया था.  पहले ये सुविधा 15 मार्च से 14 जून, 2023 तक थी. लेकिन यूआईडीएआई ने इसे तीन महीने और बढ़ाकर दिया था. अब आप अपनी आधार डीटेल 14 सितंबर, 2023 तक फ्री में अपडेट करा सकते हैं. आधार केंद्र पर व्यक्तिगत रूप से अपलोड करने पर सामान्य रूप से 25 रुपये का चार्ज लिया जाएगा. सोशल मीडिया X के मुताबिक, आधार कार्ड धारक 1700 से अधिक सरकारी प्रोजेक्ट्स और गैर-सरकारी सेवाओं से लाभ उठा सकते हैं. इसलिए, अपने POI/POA डॉक्यूमेंटेशन को अपडेटेड रखना महत्वपूर्ण है. यह जरूरी है कि आपका आधार डेटा सही हो और हमेशा अपडेट रहे.

ऑनलाइन डॉक्यूटमेंट कैसे जमा करें

  • सबसे पहलेhttps://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं  और अपने आधार नंबर और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिले  OTP के जरिए लॉग इन करें.
  • अपनी प्रोफाइल में अपनी पहचान और एड्रेस डिटेल्स की जांच करें.
  • अगर आपकी प्रोफाइल में प्रदर्शित डीटेल गलत हैं तो उसे सुधार करें.
  • अग आपकी प्रोफाइल में डीटेल्स सही हैं, तो कृपया ‘I verify that the above details are correct’ टैब पर क्लिक करें.
  • ड्रॉप-डाउन मेनू से आइडेंटिटी डॉक्यूमेंट चुनें जिसे आप सबमिट करना चाहते हैं.
  • अपना आइडेंटिटी डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
  • ड्रॉप-डाउन मेनू से एड्रेस डॉक्यूमेंट चुनें जिसे आप सबमिट करना चाहते हैं.
  • अपना एड्रेस डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
  • अपनी सहमति प्रस्तुत करें.

साभार : जी न्यूज़

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

एयर इंडिया के कई कर्मचारियों के एक साथ छुट्टी लेने से 80 से अधिक फ्लाइट्स कैंसल

मुंबई. एयर इंडिया एक्सप्रेस में चालक दल के सीनियर सदस्यों के एक साथ बीमार होने …