रविवार, जनवरी 05 2025 | 12:54:08 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / फिल्म एनिमल, सिर्फ 4 दिनों में ही पहुंची 250 करोड़ के लगभग

फिल्म एनिमल, सिर्फ 4 दिनों में ही पहुंची 250 करोड़ के लगभग

Follow us on:

मुंबई. रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ देश और दुनिया के बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही है. फिल्म में रणबीर कपूर ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से सिनेमाघरों में आग लगा दी है. ऑडियंस उनके कभी नहीं देखे गए अवतार को देखने के लिए थिएटर्स में टूट के उमड़ रही है. इसी के साथ ‘एनिमल’ पर नोटों की बरसात भी हो रही है. फिल्म ने रिलीज के महज 3 दिनों के भीतर ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. वहीं मंडे टेस्ट में भी फिल्म ने टॉप किया है. चलिए यहां जानते हैं ‘एनिमल’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को कितने करोड़ का बिजनेस किया है?

‘एनिमल’ ने रिलीज के चौथे दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?
‘एनिमल’ जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि ये फिल्म इतिहास रचने की ओर बढ़ रही है. ये फिल्म रणबीर कपूर के लिए एक ड्रीम फिल्म बन चुकी है. एक्टर के करियर की सबसे बड़ी ओपनर होने के साथ ही इस फिल्म ने शाहरुख खान की ‘जवान’ के बाद बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज स्पीड से यानी रिलीज के महज तीन दिनों के भीतर भारत में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. फिल्हाल ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है. ‘एनिमल’ की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 63.8 करोड़ के कलेक्शन के साथ ओपनिंग की थी. दूसरे दिन, शनिवार को फिल्म की कमाई 66.27 करोड़ रही है. वहीं तीसरे दिन यानी रविवार को ‘एनिमल’ ने 71.46 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के चौथे दिन यानी मंडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘एनिमल’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को 9 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ ‘एनिमल’ की चार दिनों की कुल कमाई अब 43 करोड़ रुपये हो गई है.

‘एनिमल’ ने चौथे दिन तोड़ा ‘जवान’ ‘गदर 2’और ‘पठान’ का रिकॉर्ड
‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर तूफान बन चुकी है. फिल्म जमकर कमाई कर रही है और इसी के साथ रणबीर कपूर की ये क्राइम ड्रामा तमाम फिल्मों का रिकॉर्ड भी तोड़ रही है. सोमवार को सभी को उम्मीद थी कि फिल्म कई और रिकॉर्ड ब्रेक करेगी और ऐसा ही हुआ, जहां तक ​​हिंदी रिकॉर्ड की बात है तो रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल शाहरुख खान की मूवी  ‘जवान’ और ‘हाउसफुल 4’ जैसी फिल्मों को मात देने में कामयाब रही है।/

  • सोमवार को, एनिमल ने हिंदी के साथ सभी भाषाओं में 9 करोड़ रुपये कमाए.
  • गदर 2 ने अपने पहले सोमवार को 7 करोड़ का कलेक्शन किया था.
  • वहीं जवान ने अपने पहले मंडे को  हिंदी में 5 करोड़ रुपये के साथ कुल मिलाकर 32.92 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
  • पठान ने अपने पहले मंडे 50 करोड़ की कमाई की थी.

250 करोड़ से चंद कदम दूर है ‘एनिमल’
‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर 230 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. अब ये फिल्म 250 करोड़ के आंकड़े को पार करने से चंद कदम ही दूर है. उम्मीद है कि फिल्म रिलीज के 5वें दिन यानी मंगलवार को इस माइल स्टोन को पार कर लेगी. फिलहाल हर किसी की निगाहें बॉक्स ऑफिस नंबर्स पर ही टिकी हुई हैं. देखने वाली बात होगी कि रिलीज के पांचवें दिन ‘एनिमल’ कितना कलेक्शन कर पाती है.

साभार : एबीपी न्यूज़

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon।in/dp/9392581181/

https://www।flipkart।com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

परवेज़ के फोटोग्राफी और अप्रोच एंटरटेनमेंट ने लॉन्च किया मुजीब उल हसन का दिल छू लेने वाला म्यूजिक वीडियो “लागी छूटे ना”

मुंबई/नई दिल्ली : बहुप्रतीक्षित रोमांटिक म्यूजिक वीडियो “लागी छूटे ना“, जिसे प्रसिद्ध गायक मुजीब उल हसन ने अपनी सुरीली आवाज़ से सजाया है, का भव्य लॉन्च इवेंट नई दिल्ली में आयोजित किया गया। परवेज़ के फोटोग्राफी के खुश्तर परवेज़ और अप्रोच एंटरटेनमेंट के सोनू त्यागी द्वारा सह-निर्मित इस म्यूजिक वीडियो ने अपनी दिल छू लेने वाली धुन, भावनात्मक बोल, और शानदार दृश्यों से पहले ही दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है। इस खास लॉन्च इवेंट में मनोरंजन जगत की प्रमुख हस्तियां, मीडिया और मुजीब उल हसन के प्रशंसक शामिल हुए। इवेंट के दौरान, उपस्थित लोगों को वीडियो की विशेष स्क्रीनिंग का आनंद मिला, जिसमें प्रेम और गहरे भावनात्मक जुड़ाव की कहानियां प्रस्तुत की गई हैं। मुजीब उल हसन ने लॉन्च इवेंट में अपने विचार साझा करते हुए कहा: “लागी छूटे ना मेरे दिल के बहुत करीब है। इस गाने में प्रेम और रिश्तों की सुंदरता को उकेरने की कोशिश की गई है। मुझे उम्मीद है कि यह गाना दर्शकों के दिलों तक पहुंचेगा और उन्हें गहराई से छूएगा।“ इस म्यूजिक वीडियो का निर्देशन मुजीब उल हसन ने किया है, जबकि इसकी धुन आमिर अली ने तैयार की है। वीडियो में कशिश और अर्जुन ने अपनी शानदार अदाकारी से कहानी को जीवंत कर दिया है। https://www.youtube.com/watch?v=VjkHCjR91Oo लॉन्च इवेंट की खास झलकियां  म्यूजिक वीडियो के सह-निर्माता और अप्रोच एंटरटेनमेंट के संस्थापक सोनू त्यागी ने कहा: “यह प्रोजेक्ट संगीत और दृश्य माध्यम के माध्यम से कहानी कहने की कला का एक सुंदर उदाहरण है। हमें ‘लागी छूटे ना‘ को लेकर मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया से बेहद खुशी हो रही है, और हमें उम्मीद है कि यह गाना दुनिया भर के लोगों के दिलों को छुएगा।“ परवेज़ के फोटोग्राफी के संस्थापक और निर्माता खुश्तर परवेज़ ने इस प्रोजेक्ट पर अपने अनुभव साझा करते हुए कहा: “लागी छूटे ना का निर्माण करना हमारे लिए एक समृद्ध अनुभव रहा है। लॉन्च इवेंट रचनात्मकता का एक उत्सव था, और मुझे खुशी है कि इस प्रोजेक्ट को इतना प्यार मिल रहा है।“ लॉन्च इवेंट में लाइव परफॉर्मेंस, मीडिया से बातचीत, और टीम के साथ एक इंटरएक्टिव सवाल-जवाब सत्र भी आयोजित किया गया। उपस्थित लोगों ने इस गाने की दिल को छू लेने वाली धुन और खूबसूरत दृश्यों की जमकर सराहना की। गाने की खासियत “लागी छूटे ना“ एक रोमांटिक ट्रैक है जो प्रेम और जुड़ाव की भावनाओं को गहराई से दर्शाता है। इसकी धुन आमिर अली द्वारा बनाई गई है, और इसे मुजीब उल हसन की भावपूर्ण आवाज़ ने जीवंत किया है। गाने का वीडियो जोड़ों और संगीत प्रेमियों के लिए एक भावुक अनुभव प्रस्तुत करता है। …