लखनऊ. नफरती भाषण देने के मामले में सपा नेता आजम खां के खिलाफ शहजादनगर थाने में दर्ज मुकदमे में उनके अधिवक्ता ने कोर्ट में बहस की, जो अब पूरी हो गयी है। मामले की अगली सुनवाई अब 15 जुलाई को होगी। जिसमें कोर्ट फैसला सुना सकती है। 2019 में सपा नेता आजम खां के खिलाफ शहजादनगर थाने में एडीओ पंचायत अनिल चौहान नफरती भाषण देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें विवेचना के बाद पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है।
सपा नेता आजम खां इस मुकदमे में जमानत पर चल रहे हैं। अभियोजन और बचाव पक्ष की गवाही पूरी हो चुकी है। आजम खां के अधिवक्ता ने कोर्ट में बहस की, जो पूरी हो चुकी है। अब इस मामले में फैसले के लिए 15 जुलाई की तारीख नियत की गई है। संभावना है कि कोर्ट 15 जुलाई को अपना फैसला सुना सकती है। सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में गवाह के न पहुंचने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। इस मामले की सुनवाई बृहस्पतिवार को होगी।
साभार : अमर उजाला
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं