जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) प्रदेश की जनता को महंगाई से राहत दिलाने के लिए प्रदेशभर में महंगाई राहत शिविर लगा रहे हैं. इस राहत शिविर में पहुंचकर रजिस्ट्रेशन करवाने पर राज्य सरकार की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी 10 योजनाओं लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर की सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किया गया. महंगाई राहत कैंप का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में महंगाई राहत की जगह कांग्रेसी नेताओं को मनोरंजन की राहत मिलती जरूर नजर आ रही है.
वायरल वीडियो में एक नृतिका कालबेलिया गाने पर नृत्य कर रही है. वीडियो में चल रहे गाने के बोल काफी अनूप हैं, क्योंकि इसमें गहलोत सरकार की सभी योजनाओं की अच्छाइयों को संगीत के साथ पिरोया गया है. नृर्तिका का कालबेलिया नृत्य कुछ कांग्रेसी नेता कुर्सी पर बैठकर देख रहे हैं. वायरल वीडियो राजस्थान की सूरसागर विधानसभा क्षेत्र के सुंदर बालाजी इलाके में राज्य सरकार की ओर से आयोजित किये गए एक महंगाई राहत कैंप का है. इस इलाके में काफी संख्या में कालबेलिया जाति के लोग रहते हैं और जब महंगाई राहत कैंप में सरकारी योजनाओं से जुड़ा एक गीत बज रहा था तो वहां मौजूद महिलाओं ने निश्चय कर अपनी खुशी का इजहार किया. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर किया और अपने ही अंदाज में अलग-अलग कमेंट भी कर रहे हैं.
साभार : एबीपी न्यूज़
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं