शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 02:53:42 AM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / जयंत चौधरी ने अपने विधायकों सहित योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात

जयंत चौधरी ने अपने विधायकों सहित योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात

Follow us on:

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजनीति में इस समय राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जंयत चौधरी चर्चा का विषय बने हुए हैं, क्योंकि वह सदन सत्र में गैरहाजिर रहे. इसी बीच यूपी विधानसभा मानसून सत्र के बीच रालोद के विधायकों यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है. रालोद विधायकों ने सीएम योगी से विधानभवन में मुलाकात की है. रालोद विधायकों की सीएम योगी से मुलाकात ने यूपी की राजनीति में हलचल तेज कर दी है. इस मुलाकात के बाद फिर से अटकलें तेज हो गई हैं क्या बीजेपी और जंयत चौधरी के बीच कुछ खिचड़ी पक रही है.

वहीं रालोद विधायकों की और सीएम योगी की मुलाकात को लेकर रालोद ने एक ट्वीट भी किया है. इस ट्वीट पर रालोद ने सीएम योगी के साथ विधायकों की मीटिंग करते हुए एक फोटो भी शेयर की है. ट्वीट कर रालोद ने लिखा-“गन्ना भुगतान में विलंब किसानों के लिए बड़ी समस्या बन गई है. रालोद सदैव किसान भाईयों के हित की आवाज उठाता रहा है. इसी क्रम में रालोद विधानमंडल दल के नेता राजपाल बालियान के नेतृत्व में विधायक दल ने गन्ना भुगतान के मामले पर मुख्यमंत्री जी से बात कर शीघ्र भुगतान का आग्रह किया.”

राज्यसभा में वोटिंग के दौरान गैर हाजिर रहे जयंत चौधरी

बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव में रालोद मुखिया जंयत चौधरी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. यूपी विधानसभा में इस समय रालोद के नौ विधायक हैं. हालांकि पिछले काफी समय से अखिलेश और जंयत चौधरी के बीच दरार की खबरें सामने आ रही हैं. इतना ही नहीं जब दिल्ली सेवा बिल पर राज्यसभा में वोटिंग होनी थी तो उस वक्त जयंत चौधरी सदन में गैर हाजिर रहे. हालांकि इस गैरहाजिरी को लेकर जयंत ने कहा है कि उनकी पत्नी का ऑपरेशन हुआ है, इसलिए वो राज्यसभा की वोटिंग में हिस्सा नहीं ले सके थे.

साभार : एबीपी न्यूज़

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

ओवैसी के उ.प्र. प्रमुख शौकत अली ने कांवड़ियों को बताया नशेड़ी और हुड़दंगी

लखनऊ. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के यूपी चीफ ने कांवड़ियों को ‘हुड़दंगी’ करार दिया …